पृष्ठ:हमारी पुत्रियाँ कैसी हों.djvu/६६

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

है। पका हुश्रा छोटा बेर और दूसरे कच्चे बेर पित्त-वर्द्धक और कफ- वर्द्धक हैं। खजूर- दाह-नाशक, रक्त, पित्त-नाशक, शीतल, श्वास, कफ, श्रम नाशक पुष्टिदाता, मन्दाग्नि कारक, और बल-वीर्य-वद्धक है। पिण्ड खजूर-- । भरान्ति, दाह, मूछी और रक्त-विकार के लिये बहुत उत्तम है जामुन- भारी, काबिज, कसैली, स्वादिष्ट, शीतल, मन्दाग्नि करने वाली रूखी और बादी है। नाशपाती-- धातुवर्द्धक, मीठी, भारी, रुचिकारी और त्रिदोष नाशक है। चकोतरा- स्वादिष्ट, रुचिकारक, रक्त, पित्त, क्षय, श्वास, हिचकी और भरम को नाश करता है। नीबू-- पथ्य, पाचक, रोचक, अग्निवर्द्धक, वर्ण को सुन्दर बनाने वाला, तृप्तिकारी और पित्त को नाश करने वाला है। कागजी नीबू हलका होता है। मीठा नीबू- भारी, वात, पित्त, सर्पविष, मूछा, दाह, वमन, शोथ, प्यास को नष्ट करने वाला है। अंगूर- दस्तावर, ठंडा, नेत्रों को हितकारी, पौष्टिक, शरीर को बनाने वाला