सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:हमारी पुत्रियां कैसी हों.djvu/७३

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

कच्चा कैथ काबिज़, कसैला, हल्का और पका कैथ भारी, प्यास, हिचकी तथा वात, पित्त को नष्ट करता है। बेर- पका हुआ बडा मीठा बेर ठण्डा, दस्तावर, भारी, वीर्यवर्धक और पुष्टिकारक है । पित्त, दाह, रुधिर विकार तथा प्यास को नष्ट करता है । पका हुआ छोटा बेर और दूसरे कच्चे बेर पित्त वर्धक और कफ वर्वक हैं। खजूर- 7 । " , खजूर दाह नाशक, रक्त, पित्त नाशक, शीतल, श्वास, कफ, श्रम नाशक, पुष्टिदाता, मन्दाग्नि कारक, और बलवीर्य वर्धक है। पिण्ड खजूर भ्रान्ति, दाह, मूर्छा और रक्तविकार के लिये बहुत उत्तम है। जामुन- भारी, काविज़, कलैली, स्वादिष्ट, शीतल, मन्दाग्नि करने वाली रूखी और चादी है। नाशपाती- धातुवर्धक, मीठी, भारी, रुचिकारी और त्रिदोष नाशक है। चकोतरा- स्वादिष्ट, रुचिकारक, रक्तपित्त, क्षय; श्वास, हिचकी और भ्रम को नाश करता है।