पृष्ठ:हिंदी भाषा और उसके साहित्य का विकास.djvu/७३०

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
(७१६)



दूसरा सुप्रसिद्ध प्रेस प्रयाग का इण्डियन प्रेस है। हिन्दी भाषा के मुद्रण कार्य में इसने युगान्तर उपस्थित कर दिया है। इस प्रेस से अनेक बहुमूल्य हिन्दी पुस्तकें निकली और इस समय भी निकल रही हैं। स्वर्गीय बाबू चिन्तामणि घोष ने बंगाली होकर भी हिन्दी भाषा को जो सेवा को है वह प्रशंसनीय और अभिनन्दनीय है। इस प्रेस से 'सरस्वती' नामक मासिक पत्रिका अब तक निकल रही है, जिसका सम्पादन पहले पं० महाबीर प्रसाद द्विवेदी करते थे और अब पं० देवी दत्त शुक्ल सफलता के साथ कर रहे हैं। इस प्रेस का कार्य इस समय यद्यपि पहले का सा नहीं है. परन्तु विश्वास है कि वह सावधान होकर फिर पूर्ववत् हिन्दी के समुन्नति-कार्य में संलग्न होगा।

तीसरा हिन्दी-उन्नायक बिहार का खड्ग विलास प्रेम है। इस प्रेस की स्थापना स्वर्गीय बाबू गमदीन सिंहने की थी। उन्हीं के समय में इस प्रेसको यथेष्ट प्रतिष्ठा प्राप्त हो गयी थी और वह अब तक उनके सुयोग्य पुत्रों राय बहादुर बाबू रामरण विजय सिंह, बाबू सारंगधर सिंह वी० ए० और बाबू रामजी सिंह के सम्मिलित उद्योग से सुरक्षित है । इस प्रेस ने बिहार प्रान्त में हिन्दी भाषा की समुन्नति के लिये जो किया उसकी बहुत कुछ प्रशंसा की जा सकती है । इसने बहुत सी हिन्दोकी उपयोगी पुस्तकें अपने प्रेससे निकालों और उनके द्वारा बिहार प्रान्त को जनता को बहुत अधिक लाभ पहुंचाया । अन्य प्रान्तोंमें भी उनको पुस्तकों का आदर हुआ है और यह उनलोगों के सफल उद्योग का परिणाम है। बाबू हरिश्चन्द्र और पं० प्रताप नारायण मिश्र जैसे प्रसिद्ध और उद्भट हिन्दी साहित्य सेवियों को कुल पुस्तकों का स्वत्व इस प्रेसही को प्राप्त है और इसने इनके प्रचारका भी उद्योग किया है। बाबू गमदीन सिंहजी के जीवन में जिस प्रकार हिन्दी साहित्य के धुरन्धर विद्वान इस प्रेम की ओर आकर्षित थे। उसी प्रकार अब भो वत्तमान कालके अनेक विद्वानों की सुदृष्टि इस पर है, जिससे यह पूर्ववत् उन्नत दशा में रह कर अपने व्रतपालन में संलग्न है। हिन्दी और हिन्द जाति के सच्चे उपासक कतिपय सुन्दर हिन्दो ग्रन्थो के लेखक और प्रचारक बाबू गमदीन सिंह का यह कीति-स्तम्भ है। इसको