सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:हिंदी रस गंगाधर.djvu/१०९

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ प्रमाणित है।

[१०६]

का स्पष्टरूपेण विवरण कर दिया गया है। हाँ, इतना कह देना आवश्यक है कि इस तरह से प्रत्येक भाव को पृथक्-पृथक् समझने के लिये उनके भेदक धर्म और कार्य-कारण अन्यत्र नहीं समझाए गए हैं।

 

इति शुभम्।

 
वैशाख शुक्ला ८ शुक्रवार
संवत् १९८५
पुरुषोत्तमशर्मा चतुर्वेदी
जयपुर
ता॰ २७ अप्रैल सन् १९२८