यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
सुहृदभेद धन आपके पास हो, रख दें। तभी यह कठपुतली आपको छोड़ेगी। वेश्या ने उसका सारे का सारा धन वही रखा लिया और तव उसे छोड़ा। अब बेचारा वह निर्धन होने के कारण साधु होकर भिक्षा- टन करता है। x x x x दमनक . अतएव मै कहता हूँ कि स्वयं ही अपराध कर के पछताने से कुछ भी लाभ नही। मैने अव इसका उपाय भी सोच लिया है। जिस प्रकार मैंने शेर और वैल की मैत्री कराई उसी प्रकार भंग भी कर सकता हूँ। करटक . मित्र, इनकी मैत्री अब बहुत गहरी हो गई है। उसे भंग करना सहज काम नही । दमनक : तुम चिन्ता न करो। जो काम पराक्रम अथवा किसी दूसरी विधि से नही हो सकता वह उपायों द्वारा हो सकता है । इन्ही उपायों के बल पर तो कौए की स्त्री ने सॉप को मरवा डाला। करटक : यह कैसे हुआ ? दमनक : सुनो .