विकिस्रोत:आज का पाठ/१० जून
दिखावट
अमेरिका और भारत में ज्ञान तक सार्वभौमिक पहुंच कार्ल मालामुद द्वारा रचित पुस्तक कोड स्वराज का एक अध्याय है जिसका प्रकाशन 2018 ई॰ में पब्लिक.रिसोर्स.ओआरजी इनकोरपोरेटेड "कैलिफोर्निया" द्वारा किया गया था।
"इस परियोजना में मेरी रुचि वास्तव में तब शुरू हुई थी, जब मैं डॉ. मनमोहन सिंह द्वारा संभवतः वर्ष 2006 के मध्य में स्थापित राष्ट्रीय ज्ञान आयोग (Knowledge Commission) की अध्यक्षता कर रहा था। उस समय हम, ऐसे संस्थानों और बुनियादी ढांचे के निर्माण में रुचि रखते थे जिनकी भारत को 21 वीं सदी में, ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था को चलाने के लिये आवश्यकता होती।..."(पूरा पढ़ें)