विकिस्रोत:आज का पाठ/२८ जनवरी
दिखावट
ग्रन्थकार लाला लाजपतराय लाला लाजपत राय द्वारा रचित योगिराज श्रीकृष्ण का एक अंश है जिसका प्रकाशन सन् १९०० ई॰ में नई दिल्ली के आर्य प्रकाशन मंडल द्वारा किया गया था।
"भारत की आजादी के आन्दोलन के प्रखर नेता लाला लाजपतराय का नाम ही देशवासियो में स्फूर्ति तथा प्रेरणा का संचार करता है। अपने देश, धर्म तथा संस्कृति के लिए उनमें जो प्रबल प्रेम तथा आदर था उसी के कारण वे स्वयं को राष्ट्र के लिए समर्पित कर अपना जीवन दे सके। भारत को स्वाधीनता दिलाने में उनका त्याग, बलिदान तथा देशभक्ति अद्वितीय और अनुपम थी। उनके बहुविध क्रियाकलाप मे साहित्य-लेखन एक महत्त्वपूर्ण आयाम है। वे उर्दू तथा अंग्रेजी के समर्थ रचनाकार थे।
लालाजी का जन्म 28 जनवरी, 1865 को अपने ननिहाल के गाँव ढुंढ़िके (जिला फरीदकोट, पंजाब) में हुआ था।..."(पूरा पढ़ें)