विकिस्रोत वार्ता:भारतीय विकिस्रोत संपादनोत्सव/नवंबर २०२०
- यह चर्चा समाप्त हो चुकी है। कृपया इसे न बदलें। आगे की चर्चा इस पृष्ठ में नये विभागों में होनी चाहिए।
@अनिरुद्ध कुमार और Jayantanth: जी, प्रस्ताव दिया जाता है कि प्रतियोगिता के दौरान प्रमाणित पृष्ठों से अंक हटा दिए जाएं। यदि प्रूफरीड पन्नों पर स्वीकार्य सीमा से अधिक गलतियाँ हैं तो उनको प्रमाणित कर दिए जाने पर पुनरीक्षण में समस्या उत्पन्न हो रही है। पुनरीक्षण के पश्चात पुनरीक्षकों द्वारा भी प्रमाणित करने पर अनावश्यक रूप से अंक जुड़ रहे हैं। वर्तमान समय में इसके अंक हटा दिए जाने पर भी प्रतियोगिता के परिणाम पर कोई असर नहीं पड़ेगा। पुनरीक्षक कृपया राय शीघ्रातिशीघ्र दें जिससे इसे लागू किया जा सके। प्रतिभागियों और अन्य सदस्यों से भी अनुरोध है कि वे अपना मत व्यक्त करें। धन्यवाद।
@अनिरुद्ध कुमार और Jayantanth: ji, it is being proposed to eliminate points on validation during proofreadathon. It is creating a lot of problems during review, if any user validated a page with unacceptable proofing errors. Even points are being added unnecessarily if reviwers are validating pages after review. At present, it won't affect the results anyways. I request reviewers to provide their inputs asap so that we can implement it. Participants and other members are also requested to have a say on it. Thanks. --अजीत कुमार तिवारी (वार्ता) ०९:३७, ६ नवम्बर २०२० (UTC)उत्तर दें
- समर्थन- स्वस्थ स्पर्धा को अंत तक बनाए रखने के लिए यह एक जरूरी कार्रवाई है। इससे निर्णायकों के द्वारा पृष्ठ जाँचने के समय प्रमाणित करने पर उन्हें अंक मिल जा रहे हैं जिससे प्रतिभागियों की स्थिति अनावश्यक रूप से बदल जा रही है। साथ ही अंतिम दौर में बॉट संपादन के जरिए प्रमाणित करके परिणाम को प्रभावित करने की संभावना भी समाप्त हो जाएगी। वैसे तो दोनों निर्णायकों की सहमति पर्याप्त हैं किंतु यदि शीर्ष दस में से दो प्रतिभागियों का भी समर्थन मिल जाए तो कुछ प्रतिभागियों की आपत्ति के बावजूद इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर देना चाहिए। अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) ०९:५४, ६ नवम्बर २०२० (UTC)उत्तर दें
- समर्थन-प्रमाणित पृष्ठ के अंक हटाने संबंधी आप लोगों का मत उचित है। इससे प्रतिभागी के तौर पर मेरे अंक भी घट जाएँगे किंतु अब मैं भी प्रबंधकीय कार्य निश्चिंत होकर कर पाऊँगी।--नीलम (वार्ता) १०:०९, ६ नवम्बर २०२० (UTC)उत्तर दें
- पिछली प्रतियोगिता के अनुभव के आधार पर मैं यह कह सकता हूं कि प्रमाणित पृष्ठ पर अंक देना उचित नहीं है क्योंकि इससे पुनरीक्षण में समस्या आती है। आगामी प्रतियोगिताओं में भी शुरूआत से ही प्रमाणित पृष्ठों पर अंक नहीं होनें चाहिए। --सौरभ तिवारी 05 (वार्ता) १३:४०, ६ नवम्बर २०२० (UTC)उत्तर दें
- मैं भी निर्णायकों के मत से सहमत हूँ। शिखर तिवारी (वार्ता) १४:२०, ६ नवम्बर २०२० (UTC)उत्तर दें
- समर्थन-प्रमाणित पृष्ठ के अंक हटाने संबंधी आप लोगों का मत उचित है। इससे प्रतिभागी के तौर पर मेरे अंक भी घट जाएँगे किंतु अब मैं भी प्रबंधकीय कार्य निश्चिंत होकर कर पाऊँगी।--नीलम (वार्ता) १०:०९, ६ नवम्बर २०२० (UTC)उत्तर दें
Y पूर्ण हुआ लागू किया गया। --अजीत कुमार तिवारी (वार्ता) १०:०९, ८ नवम्बर २०२० (UTC)उत्तर दें
- उपर्युक्त चर्चा को एक पुरालेख के रूप में संरक्षित किया गया है। कृपया इसमें कोई बदलाव न करें। आगे की चर्चा इस पृष्ठ पर नये विभागों में होनी चाहिए।