विकिस्रोत:प्रशासक/निर्वाचन

विकिस्रोत से

प्रशासक निर्वाचन पृष्ठ प्रबंधक अधिकार के लिए स्वयं या किसी अन्य सदस्य को नामांकित करने का पृष्ठ है। विकिस्रोत पर प्रशासक बनने संबंधी नियमावली एवं दिशानिर्देशों के लिए आप प्रशासक पृष्ठ देख सकते हैं।

नये सदस्यों का नामांकन पृष्ठ के अंत में करें।

अनिरुद्ध कुमार[सम्पादन]

विकिस्रोत के बढ़ते स्वरूप के साथ विभिन्न सदस्य समूहों की आवश्यकता पड़ रही है। पुनरीक्षक आदि सदस्य समूहों की स्थापना के लिए प्रशासक अधिकारों की आवश्यकता है। इसमें सक्रिय सदस्यों के समर्थन की अपेक्षा है। मैं पुराने विकिस्रोत के समय से ही इस परियोजना पर प्रबंधकीय कार्य कर रहा हूं। इसलिए इस दायित्व के साथ मैं न्याय कर पाऊँगा इसका मुझे भरोसा है। अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) १७:११, १ अप्रैल २०२० (UTC)[उत्तर दें]

समर्थन[सम्पादन]

  1.  मज़बूत समर्थन विकिस्रोत के विकास एवं प्रसार के साथ ही जाँच-परख एवं रखरखाव के लिए विभिन्न सदस्य-समूहों (स्वतः परीक्षित, रोलबैकर, पुनरीक्षक आदि) की आवश्यकता होगी। यह कार्य स्थानीय परियोजना प्रशासक के साथ सुगम होगा। अनिरुद्ध जी को हिंदी विकिपीडिया का दस वर्ष से अधिक का अनुभव है। बहुभाषी विकिस्रोत एवं हिंदी विकिस्रोत पर प्रबंधन के साथ-साथ वे अन्य बंधु-प्रकल्पों पर भी कुशल प्रबंधकीय दायित्व निर्वहन कर रहे हैं। आशा है कि वे प्रशासकीय दायित्व के साथ सदस्य-समूहों का समुचित संयोजन कर पाएँगे। पूर्ण समर्थन। --अजीत कुमार तिवारी (वार्ता) १८:३२, १ अप्रैल २०२० (UTC)[उत्तर दें]
  2.  मज़बूत समर्थन अनिरुद्ध सर बहुत ही कुशल प्रबंधक हैं और मुझे आशा है कि वे प्रशासकीय दायित्व का भी बहुत अच्छी तरह से निर्वहन करेंगे। पूर्ण समर्थन। ----रोहित साव27 २१:४२, १ अप्रैल २०२० (UTC)[उत्तर दें]
  3.  मज़बूत समर्थन अनिरुद्ध जी हिंदी विकिस्रोत के संस्थापकों में से एक हैं। इनका अनुभव हिंदी विकिस्रोत को व्यवस्थित करने में बहुत काम आया। मुझे यकीन है इस अधिकार से विकिस्रोत के प्रसार एवं रखरखाव में सहायता मिलेगी। समर्थन --सौरभ तिवारी 05 (वार्ता) ०४:४४, २ अप्रैल २०२० (UTC)[उत्तर दें]
  4.  मज़बूत समर्थन प्रशासक पद के साथ अनिरुद्ध कुमार जी वे सभी आवश्यक कार्य करने में सक्षम हो सकेंगे, जो विकिस्रोत पर अभी तक संभव नहीं हैं। विभिन्न विकि बंधु-प्रकल्पों पर उनके प्रबंधकीय कार्य प्रशंसनीय हैं। वे सदस्यों की पदोन्नति जैसे निर्णायक दायित्व का निर्वहन भी भली-भाँति कर सकेंगे। शुभकामनाओं सहित पूर्ण समर्थन।--नीलम (वार्ता) ०८:४२, ३ अप्रैल २०२० (UTC)[उत्तर दें]
  5.  मज़बूत समर्थन आगमी कार्यो, की पदोन्नति उनके सहयोग से ही सम्भव हैं। समर्थन --कन्हाई प्रसाद चौरसिया (वार्ता) ०९:५०, ३ अप्रैल २०२० (UTC)[उत्तर दें]
  6.  मज़बूत समर्थन अनिरुद्ध जी हिंदी विकिस्रोत एवं अन्य बंधु-प्रकल्पों के संस्थापकों में से एक हैं। यह एक अनुभवी सदस्य भी हैं। मूझे लगता हैं इनके अधिकार मिलने से विकिस्रोत के रखरखाव में अधिक सहायता मिलेगी।पूर्ण समर्थन । सीमा1 (वार्ता) १३:१५, ३ अप्रैल २०२० (UTC)[उत्तर दें]
  7.  मज़बूत समर्थन पूर्ण समर्थन निधिलता तिवारी (वार्ता) १६:३८, ३ अप्रैल २०२० (UTC)[उत्तर दें]
  8.  मज़बूत समर्थन अनिरुद्ध कुमार सर एक प्रतिभाशाली एवम् अनुभवी प्रबंधक हैं। वे अपने अनुभवों से विकिस्रोत के प्रशासकीय दायित्व का भली भांति निर्वहन करेंगे जिसके लाभार्थी हम सभी होंगे। इसी के साथ मेरा उनके लिए पूर्ण समर्थन। --अम्बिका साव (वार्ता) १७:०६, ४ अप्रैल २०२०‎
  9.  मज़बूत समर्थन समर्थन --शिखर तिवारी (वार्ता) १७:४८, ४ अप्रैल २०२० (UTC)[उत्तर दें]
  10.  मज़बूत समर्थन समर्थन --रोशनी चौबे जे (वार्ता) ०७:३६, ५ अप्रैल २०२० (UTC)[उत्तर दें]
  11.  मज़बूत समर्थन समर्थन --Jaya jha 1 (वार्ता) ०८:००, ५ अप्रैल २०२० (UTC)[उत्तर दें]
  12.  मज़बूत समर्थन समर्थन ‌--कृति तिवारी (वार्ता) ०९:३८, ५ अप्रैल २०२० (UTC)[उत्तर दें]
  13. पूर्ण समर्थन --ममता साव9 (वार्ता) ०९:५०, ५ अप्रैल २०२० (UTC)[उत्तर दें]
  14.  मज़बूत समर्थन समर्थन --हृषिकेश कुमार सिंह (वार्ता) ०९:४९, ५ अप्रैल २०२० (UTC)[उत्तर दें]
  15.  मज़बूत समर्थन समर्थन अनिरुद्ध जी हिंदी विकीस्रोत के संस्थापक सदस्य होने के साथ एक अनुभवी प्रबंधक हैं मुझे आशा है आपके नेतृत्व में हिंदी विकीस्रोत अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकेगा, शुभकामनाओं सहित पूर्ण समर्थन। --चन्द्र शेखर सिंह (वार्ता) ११:२०, ५ अप्रैल २०२० (UTC)[उत्तर दें]
  16. विकिपीडिया तथा विकीस्रोत पर अनिरुद्ध जी के लंबे प्रबंधकीय अनुभव प्रशासकीय दायित्व निभाने में सहायक होंगे। --शीतल सिन्हा (वार्ता) ०२:३५, १० अप्रैल २०२०
  17. पूर्ण समर्थन--अनुज साव ०७:३९, १० अप्रैल २०२० (UTC)
  18.  मज़बूत समर्थन अनिरुद्ध सर एक कुशल एवम् अनुभवी प्रबंधक हैं। वे प्रशासकीय दायित्व का भी बहुत अच्छी प्रकार से निर्वहन करेंगे। मेरा उनके लिए पूर्ण समर्थन--Sujata phillip (वार्ता) ०९:२३, १० अप्रैल २०२० (UTC)[उत्तर दें]
  19. पूर्ण समर्थन--मनिषा यादव (वार्ता) ०९:४६, १० अप्रैल २०२० (UTC)[उत्तर दें]
  20. अनिरुद्ध सर एक कुशल प्रबंधक हैं और प्रशासकीय कार्यभार संभालने में भी वे कुशल रहेंगे. इसलिए मेंरा उनके लिए पूर्ण समर्थन है.--Neelu kumari(वार्ता)
  21. पूर्णसमर्थन--Praveen tiwary 2050 (वार्ता) ११:३०, १० अप्रैल २०२० (UTC)[उत्तर दें]
  22. पूर्णसमर्थन--Sonali1708 (वार्ता) १२:४५, १० अप्रैल २०२० (UTC)sonali1708[उत्तर दें]
  23. पूर्ण समर्थन -- अनुश्री साव (वार्ता) १३:४५, १० अप्रैल २०२० (UTC)[उत्तर दें]
  24. पूर्ण समर्थनKajal Choudhary 07 (वार्ता) ०४:२९, ११ अप्रैल २०२० (UTC)[उत्तर दें]

विरोध[सम्पादन]

  1.  विरोध: मुझे अभी हिंदी विकिस्रोत पर प्रशासककी कोई आवश्यकता दिखाई नहीं देती। -- केप्टनविराज (📧) १३:२०, १० अप्रैल २०२० (UTC)[उत्तर दें]

तटस्थ[सम्पादन]

टिप्पणी[सम्पादन]

प्रस्ताव मेटा[१] पर ले जाया गया।--नीलम (वार्ता) ०७:३३, १० अप्रैल २०२० (UTC)[उत्तर दें]

परिणाम[सम्पादन]

यह प्रस्ताव असफल रहा। मेटा पर बताया गया कारण-

 पूर्ण नहीं हुआ @नीलम: This was not an easy decision. The wiki has a page about bureaucrats but it was drafted on the same day as the vote started. It cannot be used as a local policy without community agreement. Therefore we need to consider the steward guidelines linked above. The vote meets some but not all of the requirements:

  • A minimum of 6-10 administrators.
  • The wiki has 3 permanent administrators currently, all of them appointed in the last three months. No
  • A minimum of 15-20 votes.
  • The page lists 25 votes. Yes
  • A minimum of 1-2 weeks.
  • The vote has now run for 17 days. Yes
  • A support ratio of about 80%.
  • There are 24 support votes = 96% support. Yes
  • The community must be large enough. This is a subjective requirement.
  • Special:ActiveUsers shows about 40 users made more than one action in the last 30 days. Yes
  • The local village pump has had about 80 edits in six months, several of them from outside users. No
  • The local deletion log shows less than 700 actions in six months. No
  • The local protection log shows 6 actions in six months. No
  • The local block log shows 8 actions in six months. No
  • Unless I’m mistaken, there does not appear to be a page where administrator attention can be sought. No
  • There may be other evidence of a large enough community but this limited overview suggests the community is not large enough yet. No
My recommendation is that the community should do either or both of the following:
  • Hold elections for at least three or more new administrators.
  • Hold a community discussion and vote on a local bureaucrat policy.
Once either of these has happened, please hold another bureaucrat election. --Green Giant (talk) 21:51, 18 April 2020 (UTC)