अंतर्राष्ट्रीय ज्ञानकोश/अनाक्रमण-संधि
दिखावट
अनाक्रमण-संधि--दो राष्ट्रो के मध्य परस्पर बल-प्रयोग न करने तथा अपने विवादो का समझौते द्वारा निर्णय करने के लिए की गई सन्धि। विगत विश्व-युद्ध के बाद से, और विशेषतः राष्ट्रसंघ की विफलता के कारण, यूरोप के राष्ट्रों में इस प्रकार की संधियाॅ अधिकता से होने लगी। यह संधियाॅ वास्तव मे, युद्ध के लिये गुट्टबन्दी के हेतु, की गई थी। इन संधियो से राष्ट्रो कि स्वाधीनता की रक्षा बिलकुल नही हुई।