अंतर्राष्ट्रीय ज्ञानकोश/अनुदार दल

विकिस्रोत से
अन्तर्राष्ट्रीय ज्ञानकोश  (1943) 
द्वारा रामनारायण यादवेंदु

[ २१ ] अनुदार दल--यह ब्रिटेन का एक प्रमुख राजनीतिक दल है। इसे अँगरेज़ी मे 'कज़रवेटिव पार्टी' कहा कहा जाता है। वहॉ की युनियनिस्ट पार्टी भी इसीके अन्तर्गत है। सन् १९३५ के कॉमन-सभा के निर्वाचन मे कुल २,२०,००,००० मतों में से १,०४,६६,००० मत अनुदार दल के उम्मीदवारो को मिले। कॉमन-सभा की ६१५ जगहो मे से ३७५ जगहे अनुदार-दल को मिली। यह दल सामान्यतया प्रगतिशील और प्रजातंत्र का समर्थक तो है; परन्तु क्रान्ति की
[ २२ ]
अपेक्षा विकासवाद तथा सुधारवाद मे विश्वास करता है। सामाजिक-सुधार के कार्यो मे भी इस दल के सदस्य भाग लेते रहे है। यह दल समाजवाद का विरोधी है और व्यक्तिवाद पर जोर देता है। राष्ट्रीयता मे अति उग्र है और साम्राज्यवाद का समर्थक है। इसके आर्थिक कार्यक्रम में ब्रिटिश साम्राज्य के अन्तर्गत देशो के लिए व्यापारिक सुविधाएँ भी शामिल हैं। यह दल साधारण तटकर के पक्ष मे भी है।