अंतर्राष्ट्रीय ज्ञानकोश/अन्तर्राष्ट्रीय विधान

विकिस्रोत से

[ १९ ] अन्तर्राष्ट्रीय विधान--ससार के समग्र राष्ट्रों के पारस्परिक राजनीतिक, आर्थिक तथा अन्तर्राष्ट्रीय संबंधों के नियमन तथा नियंत्रण के लिए समस्त राष्ट्रों की प्रतिनिधि-परिषद् द्वारा निर्धारित उद्देश और नियम। अन्तर्राष्ट्रीय विधान के अन्तर्गत केवल वे ही नियम आते है जिनका महत्व सार्वदेशिक होता है तथा जिन्हे सब राष्ट्र सर्व-सम्मति से या बहुमत से स्वीकार कर लेते है।