सामग्री पर जाएँ

कुरल-काव्य/परिच्छेद ३१ क्रोध-त्याग

विकिस्रोत से
कुरल-काव्य
तिरुवल्लुवर, अनुवादक पं० गोविन्दराय जैन

पृष्ठ १७० से – १७१ तक

 

 

परिच्छेद ३१
क्रोध-त्याग

क्रोधत्याग तब ही भला, जब हो निग्रह-शक्ति।
कारण क्षमता के बिना, निष्कल राग-विरक्ति॥१॥
यदि है निग्रहशक्ति तो, कोप, घृणामय व्यर्थ।
और नहीं वह शक्ति तो, कोप किये क्या अर्थ॥२॥
हानिविधायक कोई हो, तो भी तजदो रोष।
कारण करता सैकड़ों, अति अनर्थ यह दोष॥३॥
क्रोधतुल्य रिपु कौन जो, करदे सर्व-विनाश।
हर्ष तथा आनन्द को, वह है यम का पाश॥४॥
निज शुभ की यदि कामना, कोप करो तो दूर।
टूटेगा वह अन्यथा, कर देगा सब धूर॥५॥
जलता वह ही आग में, जो हो उसके पास।
क्रोधी का पर वंश भी, जलता बिना प्रयास॥६॥
निधिसम मनमें कोप जो, रक्षित रखता आप।
भू में कर वह मारकर, पागल करे विलाप॥७॥
बड़ी हानि को प्राप्त कर, वलता हो यदि कोप।
तो भी उत्तम है यही, करो कोप का लोप॥८॥
इच्छाएँ उसकी सभी, फलें सदा भरपूर।
जिसने अपने चित्त से, कोप किया अति दूर॥९॥
वह क्रोधी मृततुल्य है, जिसे न निज का भान।
पर त्यागी उस क्रोध का, होता सन्त समान॥१०॥

 

परिच्छेद १
क्रोध-त्याग

१—जिसमे चोट पहुँचाने की शक्ति है उसी में सहनशीलता का होना समझा जा सकता है। जिसमे शक्ति ही नहीं है वह क्षमा करे या न करे, उससे किसी का क्या बनता बिगड़ता है?

२—यदि तुम में प्रहार करने की शक्ति न भी हो तब भी क्रोध करना बुरा है और यदि तुम में शक्ति हो तब तो क्रोध से बढ़कर बुरा काम और कोई नही है।

३—तुम्हारा अपराधी कोई भी हो, पर उसके ऊपर कोप न करो, क्योकि क्रोध से सैकड़ों अनर्थ पैदा होते है।

४—क्रोध हर्ष को जला देता है और उल्लास को नष्ट कर देता है। क्या क्रोध से बढ़कर मनुष्य का और भी कोई भयानक शत्रु है?

५—यदि तुम अपना भला चाहते हो तो रोष से दूर रहो, क्योंकि दूर न रहोगे तो वह तुम्हें आ दबोचेगा और तुम्हारा सर्वनाश कर डालेगा।

६—अग्नि उसी को जलाती है जो उसके पास जाता है, परन्तु क्रोधाग्नि सारे कुटुम्ब को जला डालती है।

७—जो क्रोध को इस प्रकार हृदय में रखता है मानो वह बहुमूल्य पदार्थ हो वह उस मनुष्य के समान है जो जोर से पृथ्वी पर हाथ दे मारता है उस आदमी के हाथों में चोट लगे बिना नही रह सकती, ऐसे क्रोधी पुरुष का सर्वनाश अवश्यम्भावी है।

८—जो तुम्हें हानि पहुँची है वह भले ही तुम्हें प्रचण्ड अग्नि के समान जला रही हो तब भी यही अच्छा है कि तुम क्रोध से दूर रहो।

९—मनुष्य की समस्त कामनाएँ तुरन्त ही पूर्ण हो जाया करे यदि अपने मन से क्रोध को दूर कर दे।

१०—जो क्रोध के मारे आपे से बाहर है वह मृतक के समान है, पर जिसने कोप करना त्याग दिया है वह सन्तों के समान है।