पृष्ठ:अनासक्तियोग.djvu/२००

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

तमेव चाचं पुरुषं प्रपद्ये यतः प्रवृत्तिः प्रसृता पुराणी ॥४॥ उसका यथार्थ स्वरूप देखने में नहीं आता। उसका अंत नहीं है, आदि नहीं है, नींव नहीं है । खूब गहराई- तक गई हुई जड़ोंवाले इस अश्वत्थवृक्षको असंगरूपी बलवान शस्त्रसे काटकर मनुष्य यह प्रार्थना करे 'जिसने सनातन प्रवृत्ति-मायाको फैलाया है उस आदि पुरुषकी में शरण जाता हूं।' और उस पदको खोजे जिसे पानेवालेको पुनः जन्ममरणके फेरमें पड़ना नहीं पड़ता। ३-४ टिप्पसो-असंगसे मतलब है असहयोग, वैराग्य । जबतक मनुष्य विषयोंसे असहयोग न करे, उनके प्रलो- भनोंसे दूर न रहे तबतक वह उनमें फंसता ही रहेगा। इस श्लोकका आशय यह है कि विषयोंके साथ खेल खेलना और उनसे अछूते रहना यह अनहोनी बात है। निर्मानमोहा जितसङ्गदोषा अध्यात्मनित्या विनिवृत्तकामाः । द्वन्द्वैविमुक्ताः सुखदुःखसंज- गच्छन्त्यमूढाः पदमव्ययं तत् ॥५॥ जिसने मान-मोहका त्याग किया है, जिसने आसक्तिसे होनेवाले दोषोंको दूर किया है, जो आत्मामें नित्य निमग्न है, जिसके विषय शांत हो गये हैं, जो