यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
अनासक्तियोग कर्मसंन्यासयोग इस अध्यायमें बतलाया गया है कि कर्मयोगके बिना कर्मसंन्यास हो ही नहीं सकता और वस्तुतः दोनों एक ही हैं। अर्जुन उवाच संन्यासं कर्मणां कृष्ण पुनर्योगं च शंससि । यच्छ्रेय एतयोरेकं तन्मे ब्रूहि सुनिश्चितम् ॥ १॥ अर्जुन बोले- हे कृष्ण ! कर्मोके त्यागकी और फिर कर्मोके योग- की आप स्तुति करते है । मुझे ठीक निश्चयपूर्वक कहिये कि इन दोनोंमें श्रेयस्कर क्या है ? an - श्रीभगवानुवाच संन्यासः कर्मयोगश्च निःश्रेयसकरावुभो। तयोस्तु कर्मसंन्यासात्कर्मयोगो विशिष्यते ॥२॥ श्रीभगवान बोले- कर्मोंका त्याग और योग दोनों मोक्ष देनेवाले हैं। उनमें भी कर्मसंन्याससे कर्मयोग बढ़कर है। ज्ञेयःस नित्यसंन्यासी यो न द्वेष्टि न काडक्षति । निर्द्वन्द्वो हि महाबाहो सुखं बन्धात्प्रमुच्यते ॥३॥ २