सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:अन्तस्तल.djvu/११०

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
रुदन

अन्त में वह घड़ी भी आ ही पहुॅची। मुझे भास गया, कच्चे धागे मे तलवार लटक रही है, क्या जाने कब टूट पड़े। हवा के झोके झकजोर रहे थे। मन रोना चाहता था पर स्थान न था। रात ही को यह विचार लिया था। सुबह जब नीचे उतरा, माता ने कहा -- "बेटा! कला को देखना तो, आज वह कैसा कुछ करती है। मेरा, कलेजा कॉप उठा। मैंने मन में कहा -- क्या घड़ी आ पहुॅची? हिम्मत करके भीतर गया। अन्धेरा था। सारी खिड़कियाॅ बन्द थीं । एक मिट्टी का दिया टिमटिमा रहा था। मैंने खाट के पास जाकर देखा -- कॉप