यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
तुम्हारी वह कुलबुलाहट...चुलबुलाहट...कहाँ गई? अब क्यों इस तरह सुस्त सिर नीचा किये बैठे हो। मेरे सर्वनाश- कारी वंचक! मैं तुम्हें दया करके छोडूँँगा नहीं।
किसी की भी नहीं सुनते थे, ऐसे धुन के अन्धे हो गये थे। हँसी रुकती ही न थी, चैन पड़ता ही नहीं था। इतना रोका था, धमकाया था, फटकारा था। पर सब चिकने घड़े पर पानी की तरह ढल गया? लो अब बैठे बैठे रोओ।
२४