पृष्ठ:अमर अभिलाषा.djvu/९१

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

उपन्यास कातर भाव से पुत्री को गोद में ले बैठे। अभी तक खाँसी उसे दम नहीं लेने देती थी। बढ़ी देर में थोड़ा का निकला, और वह थककर मूञ्छित-सी होकर पिता की गोद में गिर पड़ी। उसका सिर हुलक गया। कुछ देर में दम लेकर उसने हांपते-हाँपते कहा-"चावूनी, मैं मरी !" यह कहकर एक कादर दृष्टि से वह पिता को देखने लगी। नयनारायण ने कठिनता से उमढते हुए हृदय को रोककर दुलार से कहा-"कोई चिन्ता नहीं बेटी ! बड़ी नल्दी श्राराम हो जायगा।" रोगिणी ने कुछ नहीं कहा-वह धीरे-धीरे श्वास ले रही थी। बोलना चाहा, पर खाँसी के डर से बोली नहीं । जयनारायण ने उसे गोद में सुलाकर कहा-"कवसे तुझे बीमारी हुई ?" "दशहरे के दिन से खाट में पड़ी हूँ।" "दशहरे से? और किसी हकीम-डॉक्टर को नहीं दिखाया?" "कौन दिखाता?" कहकर बालिका की आँखों में जाने किस को याद करके पानी छलछला श्राया। 'कुछ व्हरकर जयनारायण ने क्रोध से कहा--"क्या-क्या सब मर गये थे? घर में कोई नहीं था?" नारायणी चुप रही। कुछ ठहरकर जयनारायण बोले-~-"और तैने मुझे भी अपनी जैर-नवर की कोई चिट्ठी न भेजी ?" नारायणी चुप रही। नयनारायण ने कहा-"वोल, चुप क्यों है ? तूने मुझे भी अपनी खवर नहीं भेनी ?"