सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:अहिल्याबाई होलकर.djvu/८५

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ प्रमाणित है।
( ७६ )


तुकोजीराव के अतिरिक्त और दूसरे किसी को कभी आशा नहीं दी थी । अहिल्याबाई के शासनकाल के समय होलकर राज्य के संपूर्ण कर्मचारी एक ही भाषा (मराठी) बोलते थे और प्रत्येक सुधार पर तुकोजीराव की प्रशंसा करते थे। सब से विशेष और मुख्य प्रशंसा यह थी कि तुकोजी राव होलकर अहिल्याबाई की संपूर्ण भावी आशाओं के अनुसार राजकार्य को पूरा करके चलाते थे।




____________