सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/१८४

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
१७४
आर्थिक भूगोल

, १७४ वार्षिक भूगोल मैनिला हैम्प फिलीपाइन्स द्वीप समूह की पैदावार है। एक प्रकार के केले के रेशा होता है जो फिलीपाइन्स में बहुतायत मैनिला हैम्प से उत्पन्न होता है । यह बहुत मजबूत, कड़ा और Manila. Hemp चिकना होने के कारण मोटे रस्से बनाने के काम आता है। यह एक प्रकार के पेड़ की तलवार जैसी बड़ी बड़ी पत्तियों से निकाला जाता है । यह मध्य अमेरिका, बहामा (Bahamas), सिसल हैम्प किनिया, टंगनियाका ( Tanganyika) न्यसालैंड (Sisal Hemp ) ( Nyasaland ) afsahtela ang ( West Indies ) कीन्सलैंड तथा हवाई द्वीप में उत्पन्न होता है। यह घास मलाया, भारतवर्ष, पश्चिमी द्वीप समूह, किनिया, चीन, मैक्सिको, उत्तरी अफ्रीका तथा मध्य योरोप में मिलती चीनी घास है। इस पौधे के तने से रेशा निकाला जाता है। किन्तु (China Grass ) गोंद की अधिकता होने के कारण रेशे को निकालने में कठिनाई होती है। इसका रस्सा तथा मोटे कपड़े बनते हैं। इनके अतिरिक्त नारियल (Coconut ) के वृक्ष की जड़ों से भी रस्से तैयार होते हैं। संसार में बहुत प्रकार के ऐसे फल और बीज हैं जिनसे तेल निकाला जाता है । इन बीजों का तेल खाने में, औषधि में, तिलहन साबुन, वार्निश, पेंट तथा अन्य वस्तुओं के तैयार ( Oilseeds) करने में काम में आता है । यही कारण है कि तिलहन की माँग बहुत खजूर के फल से यह तेल निकाला जाता है। यह अधिकतर अफ्रीका में उत्पन्न होता है । इसके लिए उपजाऊ भूमि की खजूर का तेल आवश्यकता होती है । इस वृक्ष को जल और गरमी ( Palm oil ) की भी बहुत आवश्यकता होती है, ७० इंच के लगभग वर्षा में यह खूब उत्पन्न होता है। पश्चिमी अफ्रीका में इसके सघन वन हैं। यह अधिकतर सानुन तथा मोमबत्ती बनाने के काम बाता है। अफ्रीका में यह भोजन के साथ खाया भी जाता है। अधिकतर यहाँ से योरोप को यह तेल भेजा जाता है। -