मुख्य धन्धे-खनिज सम्पत्ति . " -- , a वालों में भारतवर्ष, रूम, गोल्डकोस्ट ( Gold-Const.) और व्राजील मुख्य हैं । मैंगनीज़ मंगाने वालों में क्रमश: फ्रांस, संयुक्तराज्य अमेरिका, जर्मनी, बेल्जियम, ब्रिटेन तथा नावें मुख्य हैं। यह धातु कभी अलहदा नहीं निकलती । अधिकतर यह वोलफ्रम (Wolfram) स्क्यूलाइट (Schulite) के साथ टंगस्टन मिलती है। यह बढ़िया स्टील (- High Speed (Tungsten) • steel-) बनाने के लिए एक नितान्त आवश्यक पदार्थ
- .... है। बर्मा, पोर्तुगाल, संयुक्तराज्य अमेरिका, आस्ट्रेलिया
(न्यू साऊथवेल्स, विक्टोरिया, क्वीन्सलैंड, तथा टसमानिया ) कनाडा, चीन, तथा कार्नवाल ( Cornwall') में यह बहुत निकाला जाता है । निकल स्टील को कठोर बनाने, अन्य धातुओं के साथ मिलाने, तथा · , अन्य. धातुओं पर निकल प्लेटिंग करने के काम में आता निकल (Nickel) है। अधिकतर निकलः श्रनिटैरियो (Ontario: न्यू .: कैलीडोनिया नावे, टसमानिया ( Tasmania) -दक्षिण अफ्रीका, ईजिप्ट (Egypt ) तथा न्य-फांऊडलैंड (Newfounes lund ) को खानों से निकलता है। कोमियम अधिकतर क्रोम बायरनस्टोन (Curvime Iron Stone.) से निकाला जाता है। इसका उपयोग भी स्टील को क्रोमियम (Chro- कठोर बनाने में होता है। यह अधिकतरं टर्कीनावे, .: nium) : सिलीशिया (: Silesia) फ्रांस, संयुक्त राज्य अमेरिका तथा न्यू-साउप..वेस. ( New. South Wales.) में पाया जाता है।
- पारा ही एक ऐसी धातु है जो कि साधारण तापक्रम ( Temperat
.:: ture;) पर पिधली हुई रहती है। पारा अन्य धानुओं पारा: (Mercury) से जल्दी ही मिल जाता है. इस कारण पिसी हुई र चट्टानों में से सोना, तथा चाँदी ; निकालने के काम में पहले यह बहुत आता था, किन्तु अब नवीन रीतियों से काम लिया है जिनमें पारे का उपयोग नहीं होता। अब इसका उपयोग वैज्ञानिक यंत्र बनाने में ही होता है। इस धातु का मूल्य अधिक है. इस कारण जिस कच्चे पारे में शुद्ध पारा अधिक नहीं निकलता उससे भी धातु का निकालना लाभदायक है। पहले स्पेन,के, अलमैडन ( Almaden ) प्रान्त में सबसे अधिक पारा निकलता था, किन्तु अब कैलीफोनिया (California ) में . निकाला जाता है। स्पेन और संयुक्तराज्य अमेरिका के अतिरिक रूस, बहुत पारा ! -