पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/२०२

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
१९२
आर्थिक भूगोल

आर्थिक भूगोल मैक्सिको, इटली, पीरू, जापान, चीन और बोलीविया ( Bolivia) में भी पारा निकाला जाता है। यह धातु संसार में बहुत कम पाई. जाती है। इस धातु की विशेषता यह है कि यह कठोर होती है। गायु, गरमी तथा तेजाब प्लैटिनम का इस पर कोई असर नहीं होता। इस कारण इस ( Platinum ) धातु का उपयोग वैज्ञानिक कार्यों में होता. है तथा आभूषण बनाने में भी इसका उपयोग होने लगा है। यह मुख्यतः रूस के यूराल पर्वतीय प्रदेश में, कोलम्बिया (Columbia), सायवेरिया, कनाडा और संयुक्तराज्य अमेरिका की कैलीफोर्निया ( Culi- fornin) तथा श्रारीगान ( Oregon) रियासतों से निकाला जाता है चादी बहुत प्रकार की कची धातुओं में पाई जाती है। लगभग तमाम सीसे ( Lead ) तथा तावे . Copper ) की कच्ची चांदी (Silver ) धातु में चादी रहती है । चादी और सोना ही ऐसी धातुयें हैं जो देखने में सुन्दर, मजबूत तपा कभी जंग न लगने वाली हैं। साथ ही इन धातुओं को गलांकर श्रासानी से जिस रूप में चाहें ढाल सकते हैं। यही कारण है कि इन धातुओं का उपयोग आभूषण तथा अन्य बहुमूल्य पदार्थो के बनाने में होता है । चादी का उपयोग सिके बनाने तथा बर्तन बनाने में भी होता है। चाँदी पिसी हुई चट्टानों से बड़ी आसानी से निकाली जा सकती है। भैक्सिको ( Mexico ) संसार में सबसे अधिक चाँदी निकालता है। इसके उपरान्त संयुक्त राज्य अमेरिका की गणना होती है। संयुक्तराज्य अमेरिका तथा मैक्सिको मिलकर संसार की ७० प्रतिशत चादी उत्पन्न करते हैं। संयुक्तराज्य अमेरिका के राकी ( Rocky ) पर्वतीय प्रदेश में चादा को बहुत खाने हैं। इनके अतिरिक्त आस्ट्रेलिया ( ब्रोकिन हिल Broken Hill ), कनाडा के ओटैरियो ( Ontario) ब्रिटिश कोलम्बिया (Br. Columbia) पीरू ( Peru) बोलीबिया ( Bolivia), वर्मा, जर्मनी, स्पेन और जापान में भी चौदी की खाने हैं। सोना पोदा बहुत प्रत्येक देश में पाया जाता है। किन्तु ऐसे देश बहुत कम हैं जहा कि धातु अधिक राशि में निकलती हो। सोना (Gold) सोना बहुत प्राचीन काल से उपयोग में लाया जा रहा है । आभूषण, सिकों तथा बहुमूल्य पदार्थों के बनाने में इसका उपयोग होता है। जिन प्रदेशों में सोना चट्टानों में मिला नहीं रहता अर्थात् अलहदा मिलता है वहाँ इस धातु का निकालना सहल होता है,