पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/२०३

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
१९३
मुख्य धंधे- खनिज सम्पति

मुख्य धेखनिज सम्पत्ति १६३ परन्तुं जहाँ चट्टानों को तोड़ कर भिन्न-भिन्न कियात्रों द्वारा सोना निकाला जाता है वहाँ बहुत परिश्रम तथा पूंजो को आवश्यकता होती है। सोना बहुत मुलायम होता है। देखने में सुन्दर और जल तथा वायु के प्रभाव से खराब न होने वाली यह धातु 'अत्यन्त मूल्यवान है। यही कारण है कि संसार में ऐसा कोई भी प्रदेश नहीं है जहां सोना पाया जाता हो और मनुष्य 'वहाँ न पहुँचा हो । अलास्का ( Alaska) तथा सायबेरिया (Sibaria.) जैसे ठंडे प्रदेशों में भी सोने की खानों के समीपं नगर बस गये। सोने को कठोर बनाने के लिए इसमें तीग मिलाया जाता है। अफ्रीका का ट्रांसवाल (Transweal ) प्रान्त संसार का :श्रांधे से अधिक सेना उत्पन्न करता है । जोहन्सवर्ग (Jobhnnesburg :) इसका. खनिज केन्द्र है। ट्रांसवाल के समीप ही रोडोशियो की .खाने हैं जहाँ से बहुत सोना निकाला जाता है। ट्रांवाल के उपरान्त संयुक्तराज्य अमेरिका की गणना होती है। संयुक्तराज्य अमेरिका की अलास्का (ralhska) कैलीफोनिया (California) कालेरैडे। (Calerado) नवाडा (Navndn) हकोटा ( Dakota ) मानटाना ( Montana ) ऐरीजोना ( Arizona ) और उटाहा (Utaha ) रियासतों में सोना बहुत निकाला जाता है। इनके अतिरिक्त कनाडा; मैक्सिको, आस्ट्रेलिया, भारतवर्ष, जापान, न्यूजीलैंड, गोल्डकोस्ट ( Gold Coast) ब्रिटिश गोयना (Br. - Guinna) रूस और रूमानिया में भी सोना निकाला जाता है। दक्षिण अमेरिका के कोलम्बिया (Columbia) पीक ( Peru ) बोलं.विया ( Bolivia) तंपा वेनेजुला (Venezn'a) में भी कुछ सोने की खाने हैं। नमक बहुत देशों में निकाला जाता है. किन्तु उसका अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार (International cominerce ) spitali नमक (Salt) महत्वपूर्ण स्थान नहीं है । नमक या तो चट्टानों के रूप में अथवा झीलों में तथा दानेदार जमाव के रूप में मिलता है। अधिकांश नमक संयुक्त राज्य अमेरिका (U : S. A. ) ब्रिटेन, भारतवर्ष, जर्मनी, रूस, फ्रांस, स्पेन, इटली, चाइल (Chils) पीरू (Peru) और पोर्तुगाल में तैयार किया जाता है जिन देशों में ज्वालामुखी पर्वतों के फूटने से निकाला हुघा लावा तथा अन्य पिघले हुए पदार्थ चट्टानों के रूप में जम गए गंधक (Sulphur) हैं, वहीं पर अधिकतर गंधक पाई जाती है। गंधक वारुद बनाने, तेज़ाब तैयार करने, तथा अन्य वैज्ञानिक कार्यों में काम आती है। संयुक्तराज्य अमेरिका की लूज़ियाना (Louisians) श्रा० भू-२५ "