पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/२०४

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
१९४
आर्थिक भूगोल

१६४ आर्थिक भूगोल उटाह ( Utah ) तथा वयोमिंग (Vyoming) तथा टैक्सास रियासतों में, सिसली ( Sicily ) जापान, इटली, आइसलैंड (Iceland) तथा न्यूजीलैंड में बहुत गंधक पाई जाती है। कच्ची गंधक में लगभग २५ प्रतिशत शुद्ध गंधक निकलती है। जापान और मैक्सिको में भी गंधक निकाला जाती है। गंधक का उपयोग गंधक का तेजाब (Sulphuric acid ) तथा कागज बनाने में बहुत होता है। बिना गंधक के. गंधक के उपयोग यह बन ही नहीं सकते । यह दियासलाई, बारूद बनाने, दवाओं के लिए तथा खर को मजबूत बनाने के काम में बहुत आती है। गंधक की कुल उत्पति लगभग ३० लाख टन वार्षिक है। जिसमें ८० प्रतिशत संयुक्त राज्य अमेरिका उत्पन्न करता है १० या १२ प्रतिशत इटली उत्पन्न करता है । इनके अतिरिक्त जापान, स्पेन और चिली ( Chile ) ही ऐसे देश हैं जहाँ गंधक उस्लेखनीय है। यह काला या भूरे रंग का लगभग ठोस पदार्थ होता है । यह पैट्रोलियम के समान बहुत गाढ़ा हो जाने से जम जाता है। इसका असफाल्ट अधिकतर उपयोग सड़कों पर डालने के लिए होता है ( Asia't) किन्तु इसको छत बनाने तथा वाटर प्रूफ (Water- proof ) तैयार करने में भी काम में लाते हैं। यह मुख्यतः स्वीटज़रलैंड, बारबैडास ( Barbados ) ट्रीनीडाड (जिसमें प्रसिद्ध पिच मील) ( Pit:h_lake', असफास्ट से भरी हुई है वैनीजुला ( Venezula) को बरमुडेज़ ( Bermudez) झील; कैलीफोर्निया तथा क्यूवा (Cuba ) में निकाला जाता है। शोरा बहुत उपयोगी वस्तु । बारूद बनाने में तथा खेतों में खाद के रूप में ढालने के लिए इसका बहुत उपयोग होता है। शोरा (Nitrate) चाइल में प्रकृति ने बहुत सा शारा जमा कर दिया है। इस कारण चाइल ( Chile ) ही संसार को शोरा भेजता है। पिछले महायुद्ध के समय से शोरे की मांग बहुत बढ़ गई थी। श्रय जर्मनी और नावे में वैज्ञानिक रीतियों द्वारा शोरा ( Nitrate) तैयार किया जाने लगा है। संसार में प्रत्येक देश के अन्दर मिट्टी द्वारा बहुत सी वस्तुओं को तैयार किया जाता है। मिट्टी के बर्तन, पाइप, इंटे तथा मिट्टी शोमा वनाने खपड़े ल सभी देशों में मिट्टी से ही तैयार होती हैं। का रेत तथा चीनी यह धन्धा केवल उन्हीं स्थानों पर चल सकता है जहाँ मिट्टी कि इन वस्तुओं की माँग हो, क्योंकि दूर तक भेजने