सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/२०५

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
१९५
मुख्य धंधे-खनिज सम्पति

मुख्य धन्धे-खनिज सम्पति में एक तो इनके टूटने का डर रहता है दूसरे व्यय बहुत होता है इस कारण यह धन्धा बड़े-बड़े नगरों के समीप ही पनप सकता है। संयुक्तराज्य अमेरिका की सभी रियासतों में मिट्टी के द्वारा खपड़ेल तथा पाइप बनाने के बड़े-बड़े कारखाने हैं। जर्मनी में चीनी मिट्टी के बर्तन बनाने का धन्धा बहुत उन्नत अवस्था में है । फ्रांस और ब्रिटेन में भी चीनी मिट्टी के बर्तन बनाने के कारखाने ( Pottery Works ) बहुत हैं और यह तीनों देश संयुक्तराज्य अमेरिका, कनाडा, आस्ट्रेलिया तथा अन्य देशों को चीनी मिट्टी के बर्तन भेजते हैं। इनके अतिरिक्त योरोप में बोहेमिया तथा चैकोस्लावा. किया ( Czechoslovakia) में भी चीनी मिट्टी के बर्तन बनाने के बहुत से कारखाने हैं। एशिया में जापान में यह धन्धा बहुत उन्नत अवस्था में है। चीन और भारतवर्ष में भी चीनी मिट्टी के बर्तन बनते हैं। शीशा एक प्रकार के रेत से तैयार किया जाता है रेत को गला कर तथा उसमें अन्य पदार्थों को मिलाने से शीशा तैयार होतो शीशा (Glass ) है । शीशे की वस्तुयें बनाने में संयुक्त राज्य अमेरिका अन्य देशों से बढ़ा हुआ है। विशेषकर पिट्स्वर्ग ( Pictsburg) पेन्सिलवेनिया ( Pennsylvania) तथा ओहियो (Ohio ) तो इस धन्धे के मुख्य केन्द्र है। योरोप में जर्मनी में यह अन्य देशों से अधिक उन्नत अवस्था में है । सैक्सनी (Saxony) और सिलीशिया (Silesia) में इस धन्धे के मुख्य केन्द्र हैं। फ्रांस, इङ्गलैंड, बैलजियम तथा चेकोस्लावाकिया ( Czechoslovakia) में भी शीशे का धन्धा अच्छी अवस्था में है। पिछले वीस वर्षों में जापान ने भी शीशे के धन्धे में विशेष उन्नति कर ली है। ऊपर दिये हुए देशों से संसार के अन्य देशों को शीशे का बहुत अधिक सामान भेजा जाता है। बहमूल्य पत्थर जहाँ भी पाये जाते वहाँ उनको निकालने का प्रयत्न किया जाता है क्योंकि उनका मूल्य बहुत होता है । हीरा वहुमूल्य पत्थर (Diamond) दक्षिण अफ्रीका को किम्बरले (Kim- (Precious berley ) की खानों से निकलता है। किम्बरले की Stones) खानें इस समय संसार की उत्पत्ति का अधिकांश भाग उत्पन्न करती हैं । किम्बरले की खानों में हीरे सुप्त ज्वालामुखी पहाड़ों के पाइप में, नीली चट्टानों तथा मिट्टी में मिलते हैं और इसी कारण उनको निकालने में बहुत श्रम तथा पूंजी की आवश्यकता होती है । इसके अतिरिक्त ब्राज़ील, ब्रिटिश गायना, और न्यू साऊथ वेल्स तथा