पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/२३३

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
२२३
गौण उधोग-धंधे

गौण उद्योग-धन्धे स्वीडन: 1 . पराभव हो गया. लारेन ( Lorrain ) तथा लक्सम्बर्ग. (Luxemberg) के प्रदेश जर्मनी ने फिर अपने साम्राज्य में मिला लिया। यही नहीं पोलैंड, आस्ट्रिया तथा चैकोस्लावाकिया के लोहे के केन्द्र भी जर्मन साम्राज्य में सम्मिलित कर लिए गए हैं। यदि यह प्रदेश स्थायी रूप से जर्मनी के हाथ में रहे तो श्रागे, चल कर जर्मनी आज से कहीं अधिक लोहा और स्टील तैयार कर सकेगा। स्वीडन में लोहे की बहुत खाने हैं और उनमें बहुत अच्छा लोहा भरा पड़ा है। उत्तरी ध्रुव रेखा ( Arctic Circle ) के आगे बोधनिया ( Bothnia) की खाड़ी के पास (Sweden) बहुत अधिक लोहा निकाला जाता है । यहाँ..की खान में लोहा बहुत बड़ी राशि में भरा हुआ है। स्वीडन में कोयला नहीं है इस कारण स्वं डन अपना अधिकांश लोहा जर्मनी, ब्रिटेन , तथा संयुक्त राज्य अमेरिका को भेज देता है । स्वीडन में वन बहुत हैं। देश के श्राधे से अधिक क्षेत्र फल पर वन खड़े हुए हैं। इस कारण स्वीडन में लोहे को लकड़ी के कोयले से गलाया जाता है । लकड़ी के कोयले से तैयार किया हुआ लोहा कोयले से तैयार किये हुए लोहे की अपेक्षा अच्छा होता है। इस कारण उस लोहे की प्रत्येक देश में मग रहती है। शैफील्ड (Sheffield ) में चाकू, कैंची स्वीडन के लोहे से ही तैयार होती हैं लकड़ी के कोयले से बने हुए लोहे और स्टील का उपयोग अब बढ़िया यंत्रों के बनाने में किया जाने लगा है। स्वीडन में यन्त्र बनाने का अच्छा धन्धा - क्रमशः उन्नति कर रहा है। पिछले योरोपीय महायुद्ध (१९१४.१८) के उपरान्त जब जैकोस्ना वाकिया का नवीन राष्ट्र बनाया गया तो बोहेमिया का प्रान्त जिसमें बहुत सी कोयले की और कुछ लोहे की खाने पी जंकोस्लोवाकिया को मिल गया। इसी प्रदेश में संपार प्रसिद्ध स्कोडा ( Skods ) के कारखाने हैं। भूमध्य-सागर ( Mediterranean Sen') के समीपवर्ती प्रदेश में लोहे का चिह्न भी नहीं मिलता। केवन्त रूस में अजफ़ (Azu.) बेसिन में लोहे और स्टील का धंधा स्थापित है। पंचवर्षीय योजना के फल स्वरूप इस प्रदेश में लोहे और स्टील का धन्धा..आश्चर्यजनक . गति ; से उन्नति कर गया है। स्पेन में बिलबाश्री ( Bilbao ) के बन्दरगाह में लोहे का धन्धा स्थापित है। स्पेन में कोयला न होने के कारण . कोयला ब्रिटेन से आता है। कोयला न होने के कारण स्पेन का अधिकांश कंचा लोहा ब्रिटेन को भेज दिया जाता है . ..