पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/२५१

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
२४१
गौण उधोग-धंधे

-- - गौण उद्योग-धन्धे २४१ : फ्रांस में फ्लैंडसं ( Flanders ) का कोयले का प्रदेश ऊनी कपड़े के धन्धे का केन्द्र है । टोरकोइंग ( Tourcoing ) तथा रोबेक्स ( Roubaix ) इस धन्धे के मुख्य केन्द्र हैं । फ्रांस अधिकतर सुन्दर और बढ़िया ऊनी कपड़े तैयार करता है। काश्मीर, मैरिनो, तथा डिलेनस इत्यादि बढ़िया कपड़े यहाँ की विशेषता है। जर्मनी का ऊनी कपड़े का धन्धा सैक्सनी में, वैस्टफेलिया (IVeetphalia) के बर्मन ( Bermen ) तथा एल्बरफेल्ड ( Alberfeld ) केन्द्रों में, थूरिगिया, सिलीशिया, तथा दक्षिण जर्मनी में फैला हुआ है । जर्मनी जितना सूती कपड़ा तैयार करता है उसका लगभग आधा ऊनी कपड़ा तैयार करता है। 'पिछले वर्षों में संयुक्तराज्य अमेरिका, जापान, तथा आस्ट्रेलिया में मी, ऊनी कपड़े का धन्धा तेज़ी से बढ़ रहा है । यही कारण है कि संयुक्तराज्य अमेरिका तथा जापान प्रतिवर्ष अधिकाधिक ऊन बाहर से मँगाते हैं । क्रमशः इन देशों में ऊन की खपत बढ़ रही है। संयुक्तराज्य अमेरिका में न्यू- इङ्गलैंड रियासतों में इस धन्धे के केन्द्र हैं। फिलीडैल्फिया, बोस्टन, न्यूयार्क प्रावी.स तथा लारेंस इस धन्धे के मुख्य केन्द्र हैं। ब्रिटेन में ऊन पैदा होता है किन्तु वह देश की मांग का १५ प्रतिशत से अधिक नहीं होता अतएव अधिकांश ऊन आस्ट्रेलिया तथा न्यूज़ीलैंड से मँगाना पड़ता है। लंदन ऊन की बहुत बड़ी मंडी है। यहीं से ऊन अन्य देशों को भी भेजा जाता है। किन्तु अब संयुक्तराज्य अमेरिका तथा जापान लंदन से ऊन न मँगा कर सीधा आस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड से मँगा लेते हैं। कुछ वर्षों से ब्रिटेन का ऊनी कपड़े का धन्धा उन्नति नहीं कर रहा है । फ्रांस की प्रतिस्पर्धा से उसकी उन्नति रुक गई है। कारण यह है कि विदेशों में फ्रैंच डिजाइनों को लोग अधिक पसंद करते हैं। क्रमशः फ़्रांस का धन्धा उन्नति कर रहा है। और ब्रिटेन के धन्धे में अवनति के चिन्ह दृष्टिगोचर हो रेशम को तैयार करने में सबसे पहली क्रिया रेशम के ककून (Cocoon ) को गरम करने की होती है । इस क्रिया से रेशमी कपड़े रेशम का कीड़ा अन्दर ही मर जाता है । इसके उपरान्त का धन्धा रेशम को गरम पानी में उबालते हैं जिससे रेशम पर जो गोंद की तरह चिपकना पदार्थ होता है वह पिघल जाता है। इसके उपरान्त रेशम के तार को निकाला जाता है। इस क्रिया को रीलिंग ( Reeling ) कहते हैं। यह क्रिया हाथ से ही होती है । रेशम का तार आ० भू०-३१