पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/२५८

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
२४८
आर्थिक भूगोल

. . - २४८ आर्थिक भूगोल लुडविग-शेफेन ( Luudvigshafen ) एसेन ( Essen ) एल्बरफेल्ड (Elberfeld ) फ्रैंकफर्ट श्रान मेन ) (Frankfut-on-Maine) स्टेसफर्ट (Stassfurt) तथा म्यूनिख (Munich) हैं। जमनी केवल रसायनिक पदार्था', रसायनिक खाद, तथा रंग में ही अन्य देशों से आगे नहीं है वरन औषधियों, तथा शीशे के धन्धे में भी बहुत आगे है। संयुक्त राज्य अमेरिका में भी रसायनिक धन्धों की पिछले दिनों में बहुत उन्नति हुई है। वहाँ विशेषकर रंग बहुत तैयार होता है । विलमिंगटन, बफैलो, और न्यू यार्क इस धन्धे के केन्द्र हैं । संयुक्तराज्य अमेरिका में भी पोटाश, कोक बनाने की भट्टियों की बहुतायत, तथा कुशल कारीगरों के कारण, यह धंधा उन्नति कर गया है। ब्रिटेन में यह धन्धा मुख्यतः चेशायार के मैदान ( Cheshire Plain ) में केन्द्रित है। रनकार्न ( Runcorn) नार्थविच, ग्लासगो, मिडिल्सबरो, न्यू कौसिल, हडर्सफल्ड, बैडफोर्ड, मैंचेस्टर तथा मिडिल्सबरो इसके मुख्य केन्द्र हैं । फ्रांस और बैल्जियम में भी यह धन्धा अच्छी दशा में है। ऐलैक्ट्रो केमिकल धन्धा स्कैन्डिनेवियां, स्वीटज़रलैड तथा उत्तरी इटली में स्थापित है। शीशे के धन्धे के लिए रेता,चूना, रेह ( Alkali ) फ्लिट ( Flint ) तथा अन्य रसायनिक पदार्थों की आवश्यकता होती है । संसार में शीशे का सामान बनाने वाले देशों में जमनी, चेकोस्लावाकिया, आस्ट्रिया, पोलैंड, वैल्जियम, इटली, संयुक्तराज्य अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, और जापान मुख्य हैं साबुन सोडा, पोटाश और चर्बी तथा तेलों के मिश्रण से बनता है। साबुन तथा अन्य दायलट सामग्री तैयार करने वालों में संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और फ्रांस प्रमुख हैं। खाल को कमाने (टैन करने ) से चमड़ा तैयार होता है। खाल को टैन करने ( कमाने ) के लिए या तो कुछ वृक्षों की छाल और फल का उपयोग होता है अथवा खनिज पदार्थों का उपयोग किया जाता है । बढ़िया चमड़ा तैयार करने वाले देशों में संयुक्त राज्य अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस, और ब्रिटेन मुख्य हैं। चीनी मिट्टी के बर्तन बहुत प्रकार की मिट्टी से बनते हैं। हो, मिट्टी में लोहे का अंश न होना चाहिए नहीं तो पकाने में चीनी मिट्टी के बर्तन खराब हो जाते हैं । मिट्टी के अतिरिक्त पिलट वर्तन (Pottery) ( Flint ) चूना ( Pihosphate of lime) तथा फेल्सपार ( Felspar ) की आवश्यकता होती है। सबसे बढ़िया वर्तन कायोलिन (Kolin ) से बनते हैं जो मांस, ब्रिटेन,