सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/३००

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
२९०
आर्थिक भूगोल

1 २६० धार्षिक भूगोल . पाता। यह संसार का सबसे बड़ा केन्द्रीय बंदरगाह (Entrepot Port.) है । यहाँ संसार भर से माल आता है और फिर उसको भिन्न भिन्न देशों को भेज दिया जाता है । यद्यपि इसका महत्व कम होता जा रहा है। यही ऊन, अनाज, लकड़ी, मांस, मक्खन, शराब तम्बाकू, रखर, फल, गलीचे इत्यादि वस्तुएँ विदेशों से आती हैं। लंदन ब्रिटेन का प्रमुख बंदरगाह है.वह यहाँ का ३० से ४० प्रतिशत तक निर्यात करता और २५ प्रतिशत ब्रिटेन को आने वाला माल यहीं पाता है। लंदन में कागज रसायनिक पदार्थ, नकली रेशम, कपड़ा सीने, फरनीचर, तथा जेवर बनाने के कारखाने हैं। लिवरपूल ब्रिटेन का दूसरा प्रमुख बंदरगाह है किन्तु जहाँ तक माल के बाहर भेजने का प्रश्न है यह लंदन से भी अधिक माल लिवरपूल बाहर भेजता है और इङ्गलैंड के औद्योगिक केन्द्रों को यहीं से कन्चा माल जाता है। यहां कपास, ऊन, श्राइरलैंड से मक्खन और दूध की वस्तुएँ तथा लकड़ी तथा अनाज बाहर से पाती हैं तथा सूती वस्तु, ऊनी वस्तु, स्टील का सामान, चीनी मिट्टी के बर्तन, रसायनिक पदार्य इत्यादि बाहर भेजे जाते हैं। लिवरपून का व्यापार क्षेत्र लंकाशायर, यार्कशायर, स्टैफोर्डशायर, तथा चेशायर की कौंटियां हैं। यहाँ आटा बनाने, शक्कर तैयार करने, रसायनिक पदार्थ, तथा साबुन बनाने के कारखाने हैं। ब्रिटेन में कारडिफ कोयला बाहर भेजने का प्रमुख बनरगाह है। कोयझे के अतिरिक्त लोहा, अनाज, और लकड़ी का भी कारडिफ व्यापार होता है। बंदरगाह के समीप ही लोहे के ( Cardiff) कारखाने हैं। मैंचेस्टर को लिवरपूल से मैंचेस्टर नहर से जोड़ दिया गया है इस कारण इसका महत्व बढ़ गया है। यहां बाहर से कपास पाती मैंचेस्टर है और कपड़ा बाहर भेजा जाता है । लंकाशायर का धंधा मैंचेस्टर के समीप (२० मील के अन्दर) ही केन्द्रित है । यह लिवरपूल का प्रतिद्वन्दी बंदरगाह है। हैम्बर्ग जरमनी का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण बन्दरगाह है। यह यल्ब नदी पर स्पिति है और समुद्र से ७० मील दूर है। हैम्बर्ग यह अपने धनी व्यापारिक क्षेत्र से नदियों और रेलों द्वारा जुड़ा हुआ है। हैम्बर्ग जर्मनी के सब बंदरगाहों का मिलाकर जितना व्यापार होता है उससे अधिक व्यापार करता है। इस बंदरगाह पर बाहर से कहवा, कोकोश्रा, शक्कर, कोयना, कपास, ऊन, और