मुख्य व्यापारिक देश ३४१ हैं वहाँ वही लोहे और स्टील का धन्धा केन्द्रित है । जर्मनी संसार में सबसे अधिक स्टील बाहर भेजता था। दूसरे युद्ध के उपरान्त उसकी स्थिति गिर गई। जर्मनी में निम्नलिखित लोहे और स्टील के मुख्य केन्द्र हैं । राइनलैंड वैस्केलिया ( Rhineland Westphalia ), सीज (Siege ), लाहन ( Lahn ), हिल ( Dill Dt. ) तथा श्रपर हेयास ( Heass ), सिलीशिया ( Silesia') उत्तर पूर्व तथा मध्य जर्मनी, दक्षिण जर्मनी तथा सैक्सनी । इनमें राइनलैंड वैस्टफेलिया मुख्य केन्द्र है, जहाँ देश का ८० प्रतिशत से अधिक पिंग-आयरन तथा स्टील तैयार किया जाता है । यसन ( Lesen ), मुलहीम ( Mulhiem ), गेन ( Hagen ) रुर के प्रदेश में तथा ड यूसे लडार्फ ( Dusseldorf ) डुयस्वर्ग ( Duisburg) और रुराट ( Rubrot ) राइन नदी के प्रदेश में लाहे और स्टील के धन्धे के मुख्य केन्द्र हैं। सोलिंजन (Solingen ) में चाकू छुरी और कैंची अच्छी बनती हैं। डयूसेल्डार्फ में युद्ध सामिग्री तैयार की जाती है। सूती कपड़े का धन्धा जर्मनी के भिन्न भिन्न भागों में फैला हुआ है । यद्यपि सूती कपड़े के केन्द्र मुख्यतः कोयले की खानों के समीप स्थित है परन्तु वैसे हर एक भाग में कपड़े के कारखाने स्थापित हो गए हैं। रुर की कोयले की खानों पर सूती कपड़े का धन्धा बहुत उन्नति कर गया है । बर्मन ( Barmen ) यल्बरफील्ड ( Eiberfield ) तथा कैफेल्ड ( Crafeld ) में ऊनी और रेशमी कपड़ा बहुत तैयार किया जाता है। कैफेल्ड रेशमी कपड़ा बनाने का मुख्य केन्द्र हैं। सैक्सनी का प्रान्त कपड़े के धन्धे की दृष्टि से अधिक महत्वपूर्ण है। यहाँ का मुख्य केन्द्र कैमिटज़ (Chemnita ) है। कैमिट्ज़ को जर्मनी का मैचेस्टर कहते हैं । यहाँ सूती कपड़ा बहुत तैयार होता है और मशीनें भी बनती हैं। ज्वीकाऊ ( Zwickau ) भी अत्यन्त महत्त्वपूर्ण केन्द्र है। मोजें बनियायन इत्यादि वस्तुयें सैक्सनी तथा बुरटम्बर्ग के केन्द्रों में बहुत तैयार होते हैं । स्टटगार्ट (Stuttgart.) यहाँ का मुख्य केन्द्र है। इनके अतिरिक्त बवेरिया के पहाड़ी प्रान्त में सूत कातने का धन्धा चलता है क्योंकि वहाँ स्पती जल शक्ति उपलब्ध है । बवेरिया में इसार ( Isar ) तथा इन ( Inn ) नामक नदियों से जलशक्ति उत्पन्न की जाती है जिससे यहाँ के धन्धे चलते हैं। अल्म ( UIm ) तथा प्रान्सबर्ग ( Augsburg ) इस प्रदेश में सूती कपड़े के धन्धे के मुख्य केन्द्र हैं। सूती कपड़े के धन्धे के अतिरिक्त जर्मनी में रसायनिक धन्धों (Chemical
पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/३५०
दिखावट