- मुख्य व्यापारिक देश ३५६ से ख़र्च किया जाता है। किन्तु अधिकतर यह जल नमकीन होने के कारण खेती बारी के लिए उपयोगी नहीं है केवल भेड़ों को स्नान कराने तथा पिलाने के काम में आता है। आस्ट्रेलिया के मुख्य तीन धंधे हैं । कृषि, पशुपालन विशेषकर भेड़ों का पालना और खनिज पदार्थों को निकालना । आर्थिक दृष्टि से आस्ट्रेलिया के दक्षिण-पूर्वी नीचे मैदान महत्त्वपूर्ण हैं। यह मैदान उत्तर में कारपैनट्रिया (Carpentarin ) की खाड़ी से दक्षिण के समुद्र तट तक फैले हुए हैं। खेती में गेहूँ आस्ट्रेलिया की मुख्य पैदावार है। आस्ट्रेलिया में जितनी भूमि पर खेती होती है उसकी लगभग दो तिहाई भूमि पर गेहूँ उत्पन्न किया जाता है । न्यू-साऊथ वेल्स, विक्टोरिया, दक्षिण आस्ट्रेलिया और पश्चिमी आस्ट्रेलिया, ( का वह भाग जिसमें भूमध्यसागर ( Mediter ranenn Sea ) की सी जलवायु है ) में गेहूँ बहुत उत्पन्न होता है । मरे-डार्लिंग- वेसिन ( Murray Darling-Busin ) में भी गेहूँ की बहुत अधिक पैदावार होती है। IMIRE Borg Copper Gold W Wool Coal गेहूँ.के अतिरिक्त आस्ट्रेलिया में फलों की पैदावार भी अधिकता से होती है। वैसे तो जहाँ भी वर्षा यथेष्ट है अथवा सिंचाई के साधन उपलब्ध
पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/३६८
दिखावट