पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/४१६

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
४०५
खनिज सम्पति

मोटे अक्षरखनिज सम्पति भारतवर्ष में ताता श्रायरन स्टील कंपनी जिसका कारखाना जमशेदपूर. में है, इंडियन बायरन एण्ड स्टील कंपनी जिसका कारखाना आसनसोल में है, और बंगाल श्रायरन कंपनी जिसका कारखाना कुल्टी में है, कच्चे लोहे -कोयला लोहा 10 मिट्टी का तेल (पेट्रोल) 10 मेगनीज A साना . का अधिक उपयोग करते हैं। इंडियन आयरन स्टील कंपनी सिंगभूमि जिले की गुला की खानों से लोहा लेती है। इन खानों का लोहा बी० यन. रेलवे श्रासनसोल लाती है। ताता कंपनी की लोहे की खाने सिंगभूमि जिले के " कोलहन " लौह.प्रदेश तथा " क्योंझर " रियासत में हैं, परन्तु : १९२६ तक ताता कम्पनी अपना सारा लोहा मयोरभन राज्य की खानों से ही लाती थी। इसका मुख्य कारण यह है कि मयोरमंज की खाने कारखाने के बहुत समीप हैं और बी० यन० आर० इन खानों को कारखाने से जोड़ती है। किन्तु अब ताता कम्पनी " कोलहन " की खानों से भी लोहा निकालती है। .