पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/५८१

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
५७०
आर्थिक भूगोल

५७० प्रार्षिक भूगोल . और वर्तमान हिन्दोस्तान की जनसंख्या ३२ करोड ४० लाख से ऊपर है। १९४१ में कुल भारतवर्ष की जनसंख्या ३८,८६,६७,६५५ थी। इस प्रकार पाकिस्तान की जनसंख्या वर्तमान हिन्दोस्तान की पाँचवा भाग है. और सम्पूर्ण भारत की जनसंख्या की २७ प्रतिशत है। पकिस्तान के भिन्न भिन्न प्रान्तों की जनसंख्या १९४१ के आधार पर पश्चिमीय पाकिस्तान २ करोड ३८ लाख पश्चिमीय पंजाब १ करोड ५६ लाख सिंध ४५ लाख ३५ हजार सीमाप्रान्त ३० लाख ३८ हज़ार बलूचिस्तान ५लाख से कम यह तो हम अपर ही कह पाये हैं पश्चिमीय पाकिस्तान में ५६ लाख हिन्दू और. सिक्ख रहते थे उनमें से अधिकांश हिन्दोस्तान चले आये हैं। पूर्वीय पाकिस्तान ४ करोड १८ लाख। वन-सम्पत्ति की दृष्टि से पाकिस्तान अत्यन्त निर्धन देश है। भारत के वन प्रदेश जिनमें बहुमूल्य लकड़ी तथा अन्य वन, वन-सम्पत्ति सम्पत्ति मिलती है या तो हिमालय, प्रदेश में है अथवा (Forest wealth) दक्षिण भारत में है। पाकिस्तान में जो भाग हैं उनमें वन-प्रदेश हैं ही नहीं । सीमाप्रान्त, बलूचिस्तान, सिंध और पश्चिमीय पंजाब अत्यन्त सूखे प्रदेश हैं वहाँ नाम मात्र को भी वन नहीं हैं। पूर्वीय बंगाल में भी हिमालय का कोई भाग नहीं आता अस्तु जहाँ तक वन-सम्पत्ति का प्रश्न है पाकिस्तान अत्यन्त निर्धन है अस्तु वह धंधे जो.वन. सम्पत्ति पर निर्भर हैं पाकिस्तान में खड़े नहीं किए जा सकते । केवल. ,पूर्वीयः पाकिस्तान में बांस इत्यादि के वन हैं। खनिज पदार्थो की दृष्टि से.भी. पाकिस्तान संसार के अत्यन्त निर्धन राष्ट्रों में है.। पाकिस्तान के किसी भी भाग में लोहा तनिक खनिज पदार्थ भी नहीं पाया जाता। यही नहीं कि पाकिस्तान में (Minerals) लोहा - इस समय निकाला नहीं जाता वरन. लोहा

पाकिस्तानः . में कहीं. पाया ही नहीं. जाता ।

मैंगनीज (mangnese) मैंगनेसाइट (magnesite ) अबरख ( Mica.) तांबा, बाक्साइट ( Bauxite) सीसा ( Lead ) सोना इत्यादि मुख्य पातुएँ तो नाम मात्र को भी नहीं पाई जाती ।। 1. 0