पृष्ठ:आवारागर्द.djvu/९३

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

१२ आवारागर्दै के पोत का बच निकलना संभव न था। समुद्र में मानों आग लग रही थी। योरोप ने महामद्य पिया था, वह मतवाले की भांति अपना ही रक्त पी रहा था । सुदूर पूर्व की मुर्दार और निस्तेज जातियां भय, शंका और चिन्ता से भरी हुई मत्त योरोप का यह रंण- तांडव देख रही थी। व्यापार ही इस युद्ध का प्राण है, व्यापार ही इसका मूल कारण है, यह जापान समझ गया था । वह छोटी-सी पीली जाति, पौनिया नाग की भांति लहरा लहरा कर, इस सुयोग से लाभ उठा कर अपने उन्मुक्त व्यापार के लिये विश्वम्यापी द्वार का उद्घाटन कर रही थी। महान रण-पंडित और कट्टर राजनीतिज्ञ लायड जार्ज-जो उस समय मित्र राष्ट्रों के भाग्य-विधाता थे, जापान को अपना परम मित्र घोषित कर रहे थे। वह समझ गये थे, इसी मित्र की बदौलत, इस कठिन समय मे, एशिया मे ब्रिटिश तल- वार का आतंक कायम रक्खा जा सकता है। ( २ ) राजधानी टोकियो मे लाखों मनुष्य पागल कुत्ते की भांति दिन भर और आधी रात तक दौड़ते रहते थे। साधारण कुली से बड़े-बड़े व्यापारियों तक की यह हालत थी। लोगों को घरों पर जाकर खाने की फुरसत न थी। रुपये का मेह बरस रहा था, किसी चीज़ की मानो कोई दर ही न थी। मिट्टी सोने के मोल बिक रही थी। उस समय जापान सिर्फ एक दूकान थी और सारा ससार इसका खरीदार था । भोजन के समय होटलों में भीड़ देखने योग्य होती, पर प्रबन्ध और व्यवस्था भी देखने योग्य थी। सभी की सभी इच्छाए पूर्ण होती थीं। जापान मे रहते मुझे वीस वर्ष होगये थे। मै जापान की नस- नस से वाकिफ था । मेरे जीवन का मुख्य भाग जापान में