( २७५ )
सुन्दर, सुबास मनु, कोमल अमल तन,
षोड़स बरस मय हरष बढ़ाइये ।
बलित ललित बास, 'केशौदास' सबिलास,
सुन्दरि सँवारि लाई गहरु न ल्याइये ।
चातुरी की शाला मानि, आतुर कै नन्दलाल,
चपे की सी माला, बाला उर उरझाइये ॥३०॥
जो सगुन (गुणवती और डोरायुक्त ) है, सरस ( सुन्दर ) है ।
जिसके अग-अग रजित (शोभित या रगीन ) है । हे भाग्यवान
सुनो, ऐसी बडे भाग्य से मिलती है । जो सुन्दर है, निर्मल मन
वाली है, सोलह वर्ष की है ( चपा पुष्प भी सोलह वर्ष मे अति सुगधित
होता है, और आनन्द को बढाने वाली है जो ललित ( सुन्दर )
बास ( वस्त्र तथा गन्ध ) से बलित ( युक्त ) है, और ( केशवदास
कहते है कि ) सविलास ( आनन्द और शोभा वाली ) भी है जिसे
कोई सुन्दरी स्त्री सवार कर ( सज्जित करके और अच्छी तरह गू थकर )
लाई है । अत देर न लगाइये और उस स्त्री को (जो उसे लाई है
चतुराई की शाला ( बुद्धिमती) मानकर, हे नन्दलाल (श्री कृष्ण)
उसे चपे की माला के समान बाला को अपने गले मे पहना
लीजिए।
१४-धर्मोपमा
दोहा
एक धर्मको एक अग, जहां जानियतु होय ।
ताहीसों धर्मोपमा, कहत सयाने लोय ॥३१॥
जहाँ किसी धर्म अर्थात् वस्तु के एक ही अग ( गुण ) का वर्णन
हुआ हो, वहाँ उसे चतुर लोग धर्मोपमा कहते है ।
पृष्ठ:कवि-प्रिया.djvu/२९४
Jump to navigation
Jump to search
यह पृष्ठ शोधित नही है
