पांचवाँ-भाव
काव्यालङ्कार
दोहा
यदपि सुजाति सुलक्षणी, सुवरनसरस सुवृत्त ।
भूपण बिन न विराजई, कविता वनिता मित्त ॥१२॥
हे मित्र | कविता यद्यपि सुजाति । उच्चकोटि की ), सुलक्षण
अच्छेलक्षणो वाली ) सुवानसरस ( अच्छे रसीले अक्षरो से युक्त ) और
। सुवृत्त अच्छे छन्दो वाली ) हो, तो भी बिना भूषण ( अलकार ) के अच्छी
नहीं लगती। इसी तरह से स्त्री भी सुजाति (अच्छे वश की ) सुलक्षणी
( अच्छे लक्षणो वाली) सुवरनसरस अच्छे रग की या गौरवर्ण तथा
रसीली ) और सुदृत्त ( अच्छा बोलने वाली ) हो, तो भी बिना भूषण या
(महनो) के अच्छो नहीं लगती।
कविन कहे कवितानिक, अलङ्कार द्वै रूप ।
एक कहे साधारणहि, एक विशिष्ट स्वरूप ॥२॥
कवियो ने काव्यालङ्कारो के दो रूप वर्णन किये है। एक को साधा.
रण कहते है और दूसरे को विशिष्ट ।
सामान्य
सामान्यालङ्कार को, चारि प्रकार प्रकास ।
वर्ण, वयं भू-राज श्री, भूषण केशवदास ॥३॥
'केशवदास' कहते हैं कि सामान्यलवार के चार प्रकार हैं । (५) वर्ण
(२) वर्ण्य (३) भूमि-श्री (४) राज्य-श्री।
(५ वर्णालङ्कार
श्वेत, पीत, कारे, अरुण, धूम्र, सुनीले, वर्ण ।
मिश्रित, केशवदास कहि, सात भॉति शुभ कर्ण ॥४||
पृष्ठ:कवि-प्रिया.djvu/५७
Jump to navigation
Jump to search
यह पृष्ठ शोधित नही है
