पृष्ठ:कामना.djvu/१६१

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।

चारु-चरित-माला
१—शिवाजी
लेखक—श्रीरामवृक्ष शर्मा बेनीपुरी, 'बालक'-सम्पादक

'साहित्य-समालोचक' लिखता है—हिन्दूकुलगौरव महाराज शिवाजी का संक्षिप्त जीवनचरित्र अच्छी भाषा में अच्छे ढंग से लिखा गया है। छत्रपति शिवाजी के जीवन की सभी मुख्य मुख्य घटनाओं का वर्णन संक्षेप में आ गया है। सचित्र, मू॰ ।)

२—लंगटसिंह

लेखक—श्रीरामवृक्ष शर्मा बेनीपुरी, 'बालक'-सम्पादक

'सम्मेलन-पत्रिका' लिखती है—श्रीलंगटसिंह बिहार के उन पुरुष-रत्नो में थे, जिन्होंने अपने ही पुरुषार्थ के बल पर अत्यंत साधारण स्थिति से उठकर असाधारण उन्नति की। इन्हीं महापुरुष का परिचय लेखक ने बड़े ही प्रांजल और हृदयग्राही भाषा में दिया है। सचित्र, मूल्य ।)

३—विद्यापति

लेखक—श्रीरामवृक्ष शर्मा बेनीपुरी, 'बालक'-सम्पादक

'मनोरमा' लिखती है—इसमें हिन्दी के प्रसिद्ध कवि मैथिल-कोकिल विद्यापति की जीवनी बड़े खोज और मनन के साथ लिखी गई है। बीच-बीच मे उनकी कविता पर भी आलोचनात्मक दृष्टि से विचार किया गया है। हम हिन्दी-काव्य प्रेमियों तथा अन्य लोगों से इसके पढ़ने की सिफारिश करते हैं। मूल्य ।)

४—माइकेल मधुसूदनदत्त

लेखक—साहित्य-भूषण श्रीरामनाथलाल 'सुमन'

'माधुरी' कहती है—माइकेल मधुसूदन दत्त लोकोत्तर

१९