सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:कामना.djvu/४४

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।

अंक १, दृश्य ६

विनोद-मैने भी बहुत-सी रेत इकट्ठी की है, परंतु बना न सका-मुझे नहीं, लीला को चाहिये।

विलास-( आश्चर्य और क्रोध प्रकट करते हुए) अच्छा, प्रतिज्ञा करो कि कामना जो कहेगी, वही तुम लोग करोगे, आज का रहस्य किसी से न कहोगे।

विनोद और लीला-हम दोनो दास हैं। किसी से न कहेगे।

कामना-क्या कहा ?

दोनो -दास हैं। आपके दास है।

कामना-नहीं, नहीं, तुम इतने दीन होकर इस ज्वाला की भीख मत लो। इस द्वीप के निवासी-

विलास-ठहरो कामना, (विनोद से ) तो तुम अपनी बात पर दृढ़ हो ? झूठ तो नहीं बोलते ?

लीला-झूठ क्या ?

विलास-यही कि जो कहते हो, उसे फिर न कर सको।

कामना-ऐसा तो हम लोग कभी नहीं करते । क्यो विनोद ।

विलास-मै तुमसे नही पूछ रहा हूँ कामना ।

विनोद-हॉ-हॉ, वही होगा।

३९