पृष्ठ:कामना.djvu/७६

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
अंक २, दृश्य ६
 

एक-अवश्य मानेगे । परंतु न्याय क्या ऐसा ही-

विलास-यह प्रश्न न करो।

विनोद-राजकीय आज्ञा की समालोचना करना पाप है।

विलास-दंड तो फिर दंड ही है। वह मीठी मदिरा नहीं है, जो धीरे से उतार ली जाय ।

सब-ठीक है । यथार्थ है।

विलास-देखो, अब से तुम लोग एक राष्ट्र में परिणत हो रहे हो । राष्ट्र के शरीर की आत्मा राज- सत्ता है। उसका सदैव आज्ञापालन करना, सम्मान करना।

सब -हम लोग ऐसा ही करेंगे।

(विनोद घुटने टेकता है। सब वैसा ही करके जाते है)

[पट-परिवर्तन ]


छठा दृश्य

स्थान-शांतिदेव का घर

लालसा-मेरा कोई नहीं है, साथी, जीवन का संगी और दुख मे सहायक कोई नहीं है। अब यह

७१