सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:कार्ल मार्क्स, फ्रेडरिक एंगेल्स.djvu/४५

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।

पर भी हमला किया जो सरकारी सामाजिक-जनवादी पार्टी में कुछ समय के लिए अपने क़दम जमा चुका था। उस पार्टी ने समाजवाद-विरोधी कानून के जवाब में निश्चय , दृढ़ता और क्रान्तिकारी भावना तथा गैर-कानूनी लड़ाई का झण्डा तुरन्त बुलन्द करने में तत्परता का परिचय नहीं दिया। ('पत्र-व्यवहार', खंड ४, पृष्ठ ३९७, ४०४, ४१८, ४२२, ४२४ ;²⁶ जोर्गे को मार्क्स के पत्र भी देखिये।)

लेखन-काल : जुलाई-नवम्बर १९१४ ;

१९१५ में ग्रानात विश्वकोष, सातवें संस्करण, खंड २८ में पहली बार प्रकाशित ।

हस्ताक्षर : व्ला० इल्यीन

ब्ला० इ० लेनिन, संग्रहीत रचनाएं, चौथा रूसी संस्करण, खंड २१, पृष्ठ २७-६२