पृष्ठ:कार्ल मार्क्स पूंजी २.djvu/२७१

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

पूंजी का प्रावत . .. होने पर वेशी मूल्य की प्रति वर्ष उत्पादित मावा साल में नियोजित पूंजी के अनुरूप होती है, न कि साल के दौरान पेशगी दी पूंजी के। अतः वह वर्ष में १० वार प्रावर्तित होनेवाली ५०० पाउंड की पूंजी के लिए जितनी होती है, उसकी तुलना में वर्ष में एक बार प्रावर्तित होनेवाली ५,००० पाउंड की पूंजी से बड़ी नहीं होती। और वह इतनी बड़ी केवल इसलिए है कि वर्ष एक वार प्रावर्तित होनेवाली पूंजी स्वयं वर्ष में १० वार आवर्तित होनेवाली पूंजी से १० गुना बड़ी है। एक साल के दौरान प्रावर्तित होनेवाली परिवर्ती पूंजी- अतः वार्षिक उत्पाद का भाग अथवा उस भाग के बराबर वार्पिक व्यय का अंश- उस साल के दौरान वस्तुतः नियोजित , उत्पादक रूप में उपमुक्त परिवर्ती पूंजी होती है। इसलिए इससे यह नतीजा निकलता है कि यदि प्रति वर्ष प्रावर्तित परिवर्ती पूंजी क और प्रति वर्ष प्रावर्तित परिवर्ती पूंजी ख बराबर हों, और स्वप्रसार की समान परिस्थितियों में नियोजित हों, जिससे कि वेशी मूल्य की दर दोनों के लिए समान हो, तो प्रति वर्ष उत्पादित वेशी मूल्य की मात्रा भी उसी तरह दोनों के लिए समान ही होगी। अतः साल भर के लिए परिकलित वेशी मूल्य की दर भी समान होगी, क्योंकि नियोजित पूंजी की राशियां समान हैं - जहां तक कि दर इस तरह प्रकट की जाती है : प्रति वर्ष उत्पादित वेशी मूल्य की मात्रा प्रति वर्ष प्रावर्तित परिवर्ती पूंजी । अथवा सामान्य रूप में : प्रावर्तित परिवर्ती पूंजियों का सापेक्ष परिमाण जो भी हो, उनके द्वारा साल भर में उत्पादित वेशी मूल्य की दर वेशी मूल्य की उस दर से निर्धारित होती है, जिससे इन अलग-अलग पूंजियों ने प्रोसत अवधियों में काम किया है (यथा, औसतन एक हफ्ते या एक दिन ) । वेशी मूल्य के उत्पादन के नियमों तथा वेशी मूल्य की दर के निर्धारण के नियमों का यही एक परिणाम है। अब हमें यह और देखना चाहिए कि इस अनुपात से क्या प्रकट होता है : प्रति वर्प प्रावर्तित पूंजी पेशगी पूंजी ( जैसा कि हम पहले कह चुके हैं, केवल परिवर्ती पूंजी को ध्यान में रखते हुए )। यह विभाजन पेशगी पूंजी द्वारा एक वर्ष में किये गये प्रावों की संख्या प्रकट करता है। पूंजी क के प्रसंग में यह होता है : ५,००० पाउंड की प्रति वर्ष प्रावर्तित पूंजी ५०० पाउंड की पेशगी पूंजी पंजी ख के प्रसंग में यह होता है : ५,००० पाउंड की प्रति वर्ष प्रावर्तित पूंजी ५,००० पाउंड की पेशगी पूंजी दोनों अनुपातों में लव अावों की संख्या द्वारा गुणित पेशगी पूंजी को प्रकट करता है : क के प्रसंग में १० का ५०० गुना ; ख के प्रसंग में १ का ५,००० गुना। अथवा इसे साल