पृष्ठ:काव्य-निर्णय.djvu/२०

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
विषय-निर्देशिका

१-प्रथम उल्लास:

१-१२,
 

वंदना (१), ग्रंथ-निर्माण का कारण (२), शुभाशीस, काव्य-प्रयोजन तथा कविता-भेद वर्णन (५) भाषा, रस, अलंकार, गुण, दोषों का स्थान वर्णन (६), भाषा-ब्रजभाषा लक्षण (७):

२-द्वितीय उल्लास:

१३-५४,
 

पदार्थ-निर्णय वर्णन ( १३ ), गुण वर्णन, वाच्यार्थ वर्णन, अभिधा-वर्णन (१४ ), अभिधा-संयोग से, असंयोग से ( १५), साहचर्य से,विरोध से. अर्थ-प्रकरण से (१६), प्रसंग-ज्ञान से, चिन्ह (लिंग ) से,सामर्थ्य से, औचित्य से, (१७) देश-वल से, काल-भेद से, स्वर-फेर से,अभिनय से वर्णन (१८), लक्षणाशक्ति वर्णन (१६) रूढिलक्षणा लक्षण,उदाहरण (२०), प्रयोजनवती लक्षणा लक्षण तथा भेद (२१), शुद्धा-लक्षणा भेद, उपादान लक्षणा लक्षण, उदाहरण (२२), लक्षण-नक्षणा लक्षण, उदाहरण (२३), सारोपा लक्षणा लक्षण-उदाहरण (२४), साध्य. घसाना लक्षणा लक्षण, उदाहरण (२५), गौणी लक्षणा-लक्षण तथा भेद, सारोपा गौणी लक्षणा लक्षण,उदाहरण,साध्यवसाना गौणी लक्षणा लक्षण,उदाहरण (२६), व्यंजना वर्णन (२७), अभिधा मूलक व्यंग्य वर्णन,लक्षण-उदाहरण (२८), लक्षणामूलक व्यंग्य लक्षण-भेद, गूढ व्यंग्यमूलक लक्षणा-उदाहरण (३०), अगूढ व्यंग्यमूलक लक्षणा का उदाहरण (३२),व्यंजक ( व्यंजना) वर्णन (३३), व्यक्ति-विशेष ( वक्ता की दशा से)व्यंबना का उदाहरण (३४), बोधव्य व्यंग्य विशेष (बोधव्य की दशा से) व्यंजना का उदाहरण (३५), काकु विशेष से व्यंग्य (व्यंजना का) उदाहरण (३६), वाक्य-विशेष से व्यंग्य ( व्यंजना) का उदाहरण (३८), वाच्य-विशेष से व्यंग्य ( व्यंजना) का उदाहरण (४१), अन्य सान्निध्य से व्यंग्य (व्यंजना) का उदाहरण (४२), प्रस्ताव-विशेष से व्यंग्य ( व्यंजना) का उदाहरण (४४) देश-विशेष से व्यंग्य ( व्यंजना ) का उदाहरण (४५),काल-विशेष से व्यंग्य (व्यंजना) का उदाहरण, चेष्टा-विशेष से व्यंग्य (व्यंजना) का उदाहरण (४६), मिश्रित-विशेष से व्यंग्य (व्यंजना) का उदाहरण (४८), व्यंग्य से व्यंग्य का उदाहरण (४६), लक्षणा मूलक व्यंग्य का उदाहरण (५०), व्यंग्य से व्यंग्या का उदाहरण (५२):