पृष्ठ:काव्य दर्पण.djvu/४६४

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

रूपक निरवयव (निरङ्ग) रूपक अवयवों से रहित उपमान का जहाँ उपमेय में आरोप किया जाता है वहाँ यह अलंकार होता है। इसके दो भेद होते हैं-१ शुद्ध और २ मालारूप । १. शुद्ध रूप वह है जिसमें अवयवों के बिना उपमान का उपमेय में आरोप हो। इस हृदय-कमल का घिरना अलि-अलकों की उलझन में। ऑस-मरन्द का गिरना मिलना निःश्वास-पवन में।-प्रसाद इसमें चार रूपक है जो निरवयव हैं। हरि मुख-पंकज, भ्रू-धनुष लोचन-खंजन मित्त । अधर-विंब कुण्डल-मकर बसे रहत मो चित्त ।-प्राचीन मुख-पंकज, भ्र-धनुष, कुण्डल-मकर आदि में सामान्य गुणों को लेकर रूपक बांधा गया है । इनमें अङ्गों का वर्णन नहीं है। कनक-छाया में जब कि सकाल खोलती कलिका उर के द्वार । सुरभि-पीड़ित मधुपों के बाल तड़प बन जाते है गुजार ।-पंत इसमें निरवयव रूपक का भिन्न रूप है । उर में द्वार का रूपक है और मधुपो के बाल में गुजार का रूपक है। २. माला-रूपक वह है जिसमें एक उपमेय में अवयवों के बिना अनेक उपमानों का आरोप हो। ओ चिता की पहली रेखा, अरे विश्ववन की व्याली ज्वालामुखी स्फोट के भीषण प्रथम कंप-सी मतवाली। हे अभाव की चपक बालिके, री ललाट की खल रेखा प्रसाद, यहाँ चिन्ता में विश्व-वन की व्याली आदि उपमानों का आरोप किया गया है, जो निरवयव हैं। बम धुआरे काजर कारे हम ही विकरारे बादर मदनराज के बीर बहादुर पावस के उड़ते फणधर ।-पंत यहां वादर में दूसरी पंक्ति के दो निरवयव उपमानों का आरोप है। वे वीर थे, वे धीर थे, थे क्षीर-सागर धर्म के । ज्ञानीन्द्र थे मानीन्द्र थे वे थे धराधर कर्म के । वे क्रोध में यमराज वे लावण्य में रतिनाथ थे। भूमोश्वरों के माथ थे सुरलोक पति के हाथ थे।-रा० च० उ एक राजा दशरथ उपमेय में इन अनेक निरवयव उपमानों का आरोप गया है।