उत्तरी आयर्लंण्ड वेलफास्ट के क्वीन्स विश्वविद्यालय स्थित वायव्य अभियन्त्रणा महाविद्यालय के सीनियर लेक्चरर श्री हेरेस ने कहा--'आपकी बात में मैं इतना और जोड़ देना चाहता हूँ कि इस अन्तर्राष्ट्रीय भौगोलिक वर्ष में रूम १२० उपग्रह छोड़ेगा। जो साइबेरिया--उत्तरी ध्रुव क्षेत्र और दक्षिणी ध्रुव क्षेत्र के रूसी वैज्ञानिक अड्डो से छोडे जाएँगे।'
अमेरिकन राष्ट्रपति आइजन हावर के निजी सलाहकार श्री हैरल्ड स्टासेन ने कहा--'हाल ही में रूस ने जो उद्जन बम का विस्फोट किया है वह अत्यधिक शक्तिशाली है, और उसका विस्फोट बहुत ऊँचाई से किया गया था। छै सप्ताह के भीतर रूस का यह चौथा अणुबम विस्फोट है।'
'हर हालत में यह अत्यन्त आवश्यक है कि वृहत्सभा के लिए हमने जो निरस्त्रीकरण के प्रस्ताव तैयार किए हैं, उनमे गगनकारी निक्षेपणो पर भी रोक लगाने के संशोधन किए जाने चाहिए। हमे इस सम्बन्ध में ब्रिटिश, अमरीकी, फ्रान्सीसी और कनाडियन प्रतिनिधि मण्डलो के विशेषज्ञो से विचार विमर्श करना चाहिए।'
"हमें आशा है कि ८२ राष्ट्रो की समिति में बहुमत से हमारा प्रस्ताव स्वीकार कर लिया जाएगा। उत्तर अतलान्तक सन्धि संघटन, दक्षिण-पूर्व एशियाई सन्धि संघटन, बगदाद सन्धि, और अमरीकी समर्थक संघ के ४५ वोटो के अलावा अन्य राष्ट्रो का समर्थन भी हमे मिल जाएगा।"
"हमारा उद्देश्य तो यह देखना है कि रूसी उपग्रह में सफल निरीक्षण की प्रतिक्रिया कैसी होती है।"
'चाहे भी जो हो, मानव की प्रगति में रूस ने चमत्कार दिखाया है।' रूमानिया के प्रतिनिधि श्री मर्सिया मलिना ने कहा।
"वास्तव में हमारे समक्ष जो बड़ी-बड़ी सम्भावनाएँ है उसका यह उपग्रह प्रतीक अभिव्यजना है।" हगरी के प्रतिनिधि श्री जेम्स जेनेस पीटर ने कहा।