सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:खग्रास.djvu/१२६

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
१२६
खग्रास

"होता क्या? आज जिस भू-उपग्रह को छोड़ने की बात थी, वह हम नहीं छोड़ सकेंगे?"

"अरे यह क्यों? इसकी रिपोर्ट तो वाकायदा सरकार को भेज दी गई है। और ऐलान भी हो चुका है।"

"वह सब तो ठीक है। परन्तु मेरा ख्याल है, हमारा प्रयत्न बेकार जायगा।"

"यह तो बड़ी बदनामी की बात है। हमारा ६ जनवरी का प्रयत्न बेकार गया था।"

"वही तो देखो, किस्मत का खेल नहीं तो क्या है, अमरीकी सरकार ने सन् ५५ में ही भू-उपग्रहो को बनाने और अन्तरिक्ष में छोड़ने की वेन्गार्ड योजना स्वीकार की थी जो मेरी रिपोर्ट पर आधारित थी।

"हाँ, हाँ, मुझे याद है। मैंने भी उस रिपोर्ट पर हस्ताक्षर किए थे।"

"तो तुम्हें यह भी याद होगा डाक्टर, कि हमने अन्तरिक्ष में राकेट उड़ाने की यह योजना रूमानिया के प्रसिद्ध वैज्ञानिक डाक्टर औक्र्थ की उस योजना के आधार पर तैयार की थी जो उन्होने सन् २३ में एक पुस्तक प्रकाशित करके प्रकट की थी।"

"यह मुझे याद है। इसके बाद ही सन् २६ में अमेरिका के राबर्ट गाडर्ड ने तरल ईधन से चलने वाला राकेट १६ मार्च को छोड़ा था।"

"परन्तु सच पूछा जाय तो अन्तरिक्ष यात्रा का जन्मदाता रूसी वैज्ञानिक जियोलीवस्की ही है। सर्वप्रथम तो उन्ही ने यह कहा था कि अन्तरिक्ष यात्रा सम्भव है।"

"निस्सन्देह यही बात है, डाक्टर।"

"और सन् ५५ में जब हमारी रिपोर्ट पर निर्भर रह कर अमेरिकन सरकार ने उपग्रहो को बनाने और अन्तरिक्ष में छोडने की वेन्गार्ड योजना स्वीकार कर ली तो तत्काल ही रूसी नेता ने कहा था कि सोवियत संघ उपग्रह योजना का समर्थन करेगा, बशर्ते कि वे मानव हित के पक्ष मे हो।"