पृष्ठ:खग्रास.djvu/२३५

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
२३६
खग्रास


"यह कड़ा पग शायद इसलिए उठाया गया है कि मलय के उद्योगपति चीन से आने वाले सस्ते कपड़े को अपने कपड़े के उत्पादन की प्रगति में बाधक मानते थें।"

"जी हाँ, उनकी प्रेरणा से मलय सरकार ने चीनी कपड़े पर प्रतिबन्ध लगा दिया था। जिसके उत्तर में ही चीन की जनवादी सरकार ने मलय और सिंगापुर जाने वाला सब माल रोक देने का आदेश दिया है।"

"परन्तु मलय और सिंगापुर चीन के हाथों करोड़ों डालर का रबर बेचते थें और बदले में कपड़ा, मशीनें, सूखे खाद्य, तथा खिलौने खरीदते थें। अब चीन के पग का मलय और सिंगापुर की अर्थ नीति पर गहरा प्रभाव पड़ेगा।"

"बेशक, सम्भव है उनका रबर का बाजार ही चौपट हो जाय।"

"ठीक है, तब तो सचमुच ही पूर्वी एशिया में आग सुलगती नज़र आती है।"

"और यह देखकर अमेरिका अपनी कारस्तानी पर खुश होकर बगलें बजा रहा है।"

"ख़ैर, यह तो हुआ पूर्वी एशिया का उठता हुआ तूफान, अब पश्चिमी एशिया पर भी नजर डालिए।"

"आपका इशारा शायद ईरान, ईराक के झगड़े की ओर है।"

“जी हाँ, ईरान अपने पड़ौसी ईराक से उलझने का कोई मौका चुकाना नहीं चाहता। गत वर्ष ईराक ने अपनी जलीय सीमा १२ मील निर्धारित की थी। पर अब ईरान इसे अपने अधिकारों पर हस्तक्षेप मान रहा है। वह कह रहा है कि फारस की खाड़ी के अपने हितों और पैट्रोल की उपलब्धि के साधनों में इससे बड़ा व्याघात हुआ है। वह सख्त कदम उठाने की धमकी दे चुका है।"

"अभी कुछ दिन पूर्व ईरान ने ईराक से इस बात पर भी तो एक बड़ा विरोध प्रकट किया था कि उसने बगदाद की सड़को पर लोगों को