पृष्ठ:खग्रास.djvu/२३६

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
२३७
खग्रास

प्रस्तावित ईरानी, अमरीकी समझौते के विरुद्ध हस्ताक्षर कराने की खुली छुट्टी दे दी है।"

"हाँ हाँ, इस पर ईराकी पत्रों ने ईरान पर जो कीचड़ उछाली थी, वह भी मुझे मालूम है। ईराक ने यह भी तो निर्णय किया था कि बगदाद और बसरा को छोड़ कर शेष ईराकी नगरों के विदेशी राजदूतावास समाप्त कर दिए जाएँ।"

"यदि ऐसा हुआ तो करबला का दूतावास भी बन्द कर दिया जायगा जो ईरानी सीमा के निकट पवित्र स्थान है। और जहाँ हजारों ईरानी प्रति वर्ष यात्रा को आते हैं।"

"मज़ेदार बात यह है कि ईरान और ईराक के विवाद को स्वयं शाह ने महत्व दिया है। वे चाहते हैं कि वहरीन के शेख यदि ईरान की सत्ता स्वीकार कर लें तो हम उन्हें गवर्नर बना देंगे।"

"बहरीन तो फारस की खाड़ी का सम्पन्न तेल क्षेत्र है। और ब्रिटेन के अर्द्ध संरक्षण में है। पर ईरान उसे अपना ही समझता है। गत वर्ष से उसने उसे ईरान का १४ वाँ प्रान्त घोषित कर दिया है।"

"एक बात मैंने सुनी है।"

"क्या?"

"कि ईरान के शाह अब प्रति मास पत्रकारों से मिलते हैं।"

"तो इसमें आश्चर्य क्या है? अजी जनाब, वे कमाल पाशा जैसे सुसंस्कृत तानाशाह होने का स्वप्न देख रहे हैं।"

"यह भी सुना है कि वे अपनी परित्यक्ता मलिका से मिलने इटली जाएंगे।"

"शायद, परन्तु बादशाहों को अपनी बीबियों से खुले आम मिलने की स्वतन्त्रता नहीं होती। हाँ एक बात आपने सुनी—रूस-तेहरान में बक्-बक् शुरू हो गई है।"

"इतना पढ़ा था कि ईरान के प्रधान मन्त्री और रूस के राजदूत में एक झड़प हो गई थी।"