पृष्ठ:गोरख-बानी.djvu/६

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

प्रकाशक का वत्तव्य] - कतर लाक्षणिक अर्थ ही लगाया है, और स्पष्ट शब्दों में कह दिया है केवल वाम थातों में न पड़ कर हमें प्रारमचिंतन की ओर ही विशेष ध्यान देना चाहिये। इसके सिवाय उन्हें वाह्य विडंबनाओं के प्रति बदी घृणा है, और वे कल्पित देवी देवताओं की भाराधना के प्रति प्रश्नद्धा तथा वर्ण-विभेद व सांप्रदायिक संकीर्णता के प्रति घोर-विरोध प्रदर्शित करते हुए और ब्रह्मचर्य, आत्मसंयम व युक्ताहार विहारादि में अटूट विश्वास रखते हुए दीख पड़ते हैं। 'गोरख-बानीमें, इसी प्रकार, नाय-पंथ की गुरु-परंपरा, मछींद्र नाथ के कामरूप-निवासी एवं मयनामती रानी की तथा भादि कई बातों के भी उल्लेख अनेक बार भाए हैं। 'गोरखधानी' में संगृहीत सभी रचनाएँ, संभवतः गुरु गोरखनाथ की कृति नहीं है । इनमें से कुछ एक में दूसरों के नाम स्पष्ट रूप में पाए हैं और कई- एक की, बहुत सी अन्य बातों के कारण मी सहसा उनकी रचना नाम लेना उचित नहीं जान पाता । फिर भी इतना निश्चित है कि ऐसी रचनाएं उनके अनुयायियों की ही हो सकती हैं। विद्वान संपादक ने इन रचनाओं को, कम से कम आधे दर्जन से अधिक प्रतियों का मिलान कर, भनेक पाठभेदों के साथ प्रकाशित कराया है और उनका अनुवाद करते अथवा उन पर यथास्थल टिप्पणी प्रादि देते समय किन्हीं संस्कृत वा प्राचीन हिंदी टीकाथों से भी योड़ी-बहुत सहायता ली है। संग्रह में पदों व सदियों के अतिरिक्त लगभग एक दर्जन छोटे-छोटे फुटकर ग्रंथ भी आ गए हैं, जिनमें से दो की रचना गध में हुई है। 'गोरख-वानी' विषय, भाषा, शैली आदि अनेक रष्टियों से अध्ययन के उपयुक्त एक महत्त्वपूर्ण संग्रह है जिसका हिंदी साहित्य के प्रेमियों द्वारा समुचित स्वागत होना चाहिए । इलाहावाद भक्टूबर १९४२ रामचंद्र टंडन साहित्य मंत्री