सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:गोर्की की श्रेष्ठ रचनाएँ.djvu/१२४

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

१२६ मोड्वीया की लड़की अपने सिर को कौवे की तरह एक तरफ मुका लिया था और अपने दामाद पर आँख गढ़ाकर उसने पसली चहचहाती हुई श्रावाज में , जिसमें द्वेष भरा था , कहना शुरू किया " अच्छा, वो जर्मनी में सब ठीक है, उँह ? और यहाँ के पैसे का क्या हुआ ? " और वह अपनी कुर्सी पर ऊपर नीचे उछलता हुआ कूकता रहा । छोटी श्रीलगा पर भी उसकी इस हसी का असर पड़ा । उसने ताली बजाई और चम्मच को मेज के नीचे गिराकर अपनी माँ से सिर पर एक थप्पड़ खाया । माँ ने चिल्लाते हुए श्राज्ञा दी : " उसे ऊपर उठा, शैतान " वची सुबकती हुई धीरे धीरे रोने लगी । बाप ने रोती हुई बेटो को अपने सीने से चिपटा कर अपने चारों ओर देखा । शाम की धुध बढ़ती जा रही थी । एक घण्टे वाद उजेला और अंधेरा मिलकर एक भूरे धुंधलके में बदल जायेंगे । कुछ अविवाहित प्रसन्न नवयुवकों का सुन्दर संगीत और हाथ से । बजाये जाने वाले बाजों का परेशान कर देने वाला स्वर हवा में लहरा रहा था । उसके ससुर के शब्द उसके चारों तरफ चिममादडा की तरह मंडरा रहे थे । " नहीं , तुम्हें अपनी श्रामदनी के विषय में सोचना चाहिए न कि जर्मनी के विषय में । तुम मेरी वान मानो । एक बार जय तुमने शादी करली है तो तुम्हें अपनी श्रामदनो के विषय में सोचना है । हाँ , साहब और अगर तुमने बच्चे पैदा करना शुरू कर दिया है तो उन्हें इस दुनियाँ में / अच्छी तरह से रखो और यह तुम तभी कर सकते हो जब तुम्हारी धामढनी अच्छी हो , हाँ , साहव खूब मोटी श्रामदनी हो । " पकियों लेती हुई बेटी को हायों में मुलाते हुए याकोब अपने ससुर के विषय में मोच रहा था । चार साल पहले उमका परिचय एक भिन्न प्रकृति के पालेक से हुश्रा या ! उसे याद पाया कि कैसे ईटों से