पृष्ठ:गोर्की की श्रेष्ठ रचनाएँ.djvu/१२५

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

मोवीया की लड़की १२७ बने हुए श्रहाते के छप्पर में जब वे मिले थे तो उस मोची ने अपनी शॉग्यों के आँसू पोंछते हुए ऊंचे स्वर में कहा था : " लढको । मुझे तुम्हारे लिये दुस है परन्तु सब ठीक है । भागे बड़े चलो । बहादुरी से श्रागे बड़ो । देखो, हम लोगो ने बहुत सहा है , हमसे जैसे कहा गया वैसे ही हम रहे , हम लोगों ने तुम्हारी सातिर धैर्य पूर्वक सब सहा और अब तुम लोगों को सहना चाहिये और यह सब तुम्हें अपने बच्चों के लिये सहना ही पडेगा । " और उससे - पावेल से- एक दिन उस मोची ने कहा था : "जब मै तुम्हें देखता है, मेरे बच्चे, और जब तुम्हारी बात सुनता हूँ तो मुझे यह दुस होता है कि मेरे इस लटकी के बजाय एक लड़का क्यों न हुया । मैं तुम जैसा बेटा पाने के लिये अपना सब कुछ न्यौदावर कर सकता था । " परन्तु जब से शहर के उन गुन्डे देशभक्तों ने वालेक की दाहनी आँख फोर दी उस बुड्ढे पादमी ने अपने विचारों को पूरी तरह से बदल लिया है । " केवल वही ना एक ऐसा नहीं है जो बदल गया हो । ” पावेल ने उदास होकर गांचा । उसको खो अपने शरीर को कृहपन में हिलाती हुई मेज साफ फरने लगी । गन्ती तस्तरियों को हटानी , अदी प्लेटों को पटग्यदाती और चम्मचों को नीचे गिराती हुई वह जोर से चीयो । " इम उठायो । तुम जानते हो कि मुझे भुक्ने में कितनी तकलीफ होनी है ! " "नही, नम राजनीति को दूसरे देशों पर छोट दो और अपने घरेलू मामलों को श्रोर ध्यान दो । " याकोव मोनी हुई यदी को भीतर ले गया । परमानी की मीदियों घरमराई और उसकी मी भी उसी तरह करवानी यानान में हिनहिना उठी :